दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग (DCW) अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने आयोग के Annual awards ceremony के दौरान बताया कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत विषम परिस्थिति देखी है. मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे. इस trauma से निकलने में मेरी माँ ने मेरी मदद की. मेरे परिवार की वजह से मैं बाहर आ सकी हूँ.
ये बात मालिवाल ने शनिवार को दिल्ली महिला आयोग के वार्षिक समारोह के दौरान महिलाओं और खासकर बच्चियों के साथ होने वाले यौन शोषण के बारे में बात करते हुए कही. स्वाती मालीवाल ने कहा कि मेरे पिता अकारण भी गुस्से में रहते थे और मेरे साथ मारपीट करते थे …
हमने हजारों बच्चियों को देह व्यापार से बचाया- स्वाती मालीवाल
स्वाती मालीवाल ने कहा कि हमने कई हजार बच्चियों को देह व्यापार से बचाया है .छोटी बच्चियों से रेप करने वाले अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा मिले इसके लिए अनशन किया .हमने कई बड़ी ताकतों को ललकारा है.मुझे डराने की कोशिश की गई , धमकाने की कोशिश की गई .लेकिन मैं डरने वालों में से नही हूं , जब तक जिंदा हूं लड़ती रहूंगी.
होली के नाम पर हुड़दंग, देखते रहे लोग
मालीवाल ने होली क मौके पर हुए हुड़दंग और महिलाओं के साथ होने वाली बद्तमीजी पर कहा सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो चल रहे हैं, होली का बहाना बना कर महिलाओं के साथ बदत्तमीजी की जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है, पूरे समाज की है.
होली की जो वीडियो आयीं है, उसमें लोग आस पास खड़े हैं, लोग देख रहे हैं, कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं.