होली के हुडदंग के बीच अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक के निधन की खबर से शोक की लहर है. साथी कलाकारों से लेकर राजनेता तक सभी शोक संतप्त हैं .
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री मोदी ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि सतीश कौशिक जैसे जाने माने व्यक्तित्व के आसमायिक निधन की खबर से दुखी हूं. वो एक सच्चे रचनात्मक व्यक्ति थे जिन्होंने अपने अभिनय और निर्देशन के जरिये लोगों के दिलों को जीता. उनका किये हुए काम से आगे भी लोगों की मनोरंजन होता रहेगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति
Pained by the untimely demise of noted film personality Shri Satish Kaushik Ji. He was a creative genius who won hearts thanks to his wonderful acting and direction. His works will continue to entertain audiences. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
केंद्रीय मंत्री नतीन गड़करी
सड़क परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि अभिनेता सतीश कौशिक के असमायिक निधन से दुखी हूं…
I am profoundly grieved by the sudden demise of the renowned actor, director, and writer Satish Kaushik Ji.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 9, 2023
सतीश कौशिक के दोस्त अनुपम खेर ने दुख जताते हुए लिखा – 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
अभिनेता अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा है….चंदा मामा चले गये. उनके निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. फिल्म मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी के दौरान जिस तरह से वो सेट पर सबको हंसाते थे, उनके उस अदांज के लिए उन्हें हमेशा याद करेंगे. मुझे विश्वास है वो स्वर्ग मे भी सभी को हंसा रहे होंगे
Chanda Mama is gone. Deeply saddened to hear about Satish Kaushik ji’s demise. Will remember him for the spontaneous laughter he brought to the sets of Mr & Mrs Khiladi. Am sure he’s already making everyone smile in heaven. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/8OYsBmSjhd
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 9, 2023
सतीश कौशिक एक जिंदादिल और सभी के साथ हंसने और सभी को हंसाने में विश्वास करने वाले कलाकार और उनसे बढ़कर एक उन्दा इंसान थे. एक दिन पहले ही उन्होंने मुंबई में होली के दौरान जमकर रंग गुलाल उड़ाये और फिर उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की थी.