पटना:अभिषेक झा,ब्यूरोचीफ बिहार की राजधानी पटना में फिर एक बार अपराध का सिर उठता नजर आ रहा है . ऐसे में ताजा मिली खबर के मुताबिक पटना जंक्शन से OPPO कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर सुमन सौरभ के गायब होने की खबर सामने आई है.
Breaking:Patna जंक्शन से गायब हो गया Oppo कंपनी का एग्जीक्यूटिव मैनेजर सुमन सौरभ.पटना से भागलपुर जाने के लिए निकला था सौरभ लेकिन नहीं पहुँच सका घर,परिवार वालों ने GRP थाने में अपहरण का मामला किया दर्ज.परिजनों से WhatsApp पर माँगी गई ₹25 लाख की फिरौती,GRP पुलिस जाँच में जुटी. pic.twitter.com/sBYcQMy3Op
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 7, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ पटना से भागलपुर जाने के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंच सका. काफी तलाशने के बाद परिवार वालों ने GRP थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया. जिसके बाद परिजनों से WhatsApp पर मेसेज कर 25 लाख रुपय की फिरौती मांगने का मामला भी सामने आया है. फिलहाल मामले की जांच में GRP पुलिस जुटी है.
बताया जा रहा है कि सुमन सौरभ 4 मार्च की रात भागलपुर जाने के लिए पटना से निकला था, 9.30 बजे स्टेशन पहुंचकर अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि सुबह भागलपुर पहुंच रहा है लेकिन उसके बाद से फोन बंद आ रहा है.
अपहर्ताओं ने मां को भेजा फिरौती का मैसेज
5 मार्च की रात करीब 10.44 पर सौरभ की मां सरिया देवी के फोन पर एक वाट्सएप्प मैसेज आया जिसमें लिखा था कि दो दिन के अंदर 25 लाख रुपये का इंतजाम कर लो.अगर रुपया मिल गया तो दो दिन के बाद बेटे को छोड़ देगे, नहीं तो उसके शरीर के सारे अंग निकाल पर बेच देंगे. उससे उन्हें कहीं अधिक पैसा मिल जायेगा. अपहर्ताओं ने मैसेज पर ही सौरभ की मां को धमकाया कि अगर चालाकी की तो बेटे से हाथ धो बैठेंगे. अपहर्ताओं ने दो दिन के अंदर सौरभ के ही खाते में रुपये जमा करवाने के लिए बोला.
पैसों का इंतजाम हो जायेगा,पहले बेटे से बात कराओ – सरिता देवी, मां
बेटे के अगवा होने से मां सरिया देवी बेहद परेशान हैं फिर भी उन्होंने अपहर्ताओं से कहा कि पैसों का इंतजाम कर देंगे, लेकिन पहले उन्हें उनके बेटे से बात कराई जाये. मां ने भी वाट्शएप पर ही लिखा कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारा बेटा आपके पास हैं. आप पहले हमें हमारे बेटे से बात करवाईये.फिलहाल पुलिस सौरभ की तलाश में जुटी है लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.
ये भी पढें…
NMCH के लापता डॉक्टर की गंगा नदी में हो रही है तलाश, SDRF की टीम जांच में जुटी
NMCH के गायब डॉक्टर का भी अब तक कोई सुराग नहीं
आपको बता दे कि पिछले सप्ताह नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजय का भी अब तक कोई पता नहीं चला. STF की टीम जांच मे जुटी है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है