कौशांबी : अतीक के शूटर अब्दुल कवि के घर से कई अवैध हथियार बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने कवि, उसके पिता, पत्नी और भाइयों सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अब्दुल के घर से मिले थे अवैध हथियार
तीन फरवरी की रात पुलिस ने अब्दुल कवि का घर बुलडोजर से गिरा दिया था. उसी दौरान घर से अवैध हथियार मिले थे. कवि के घर से 6 तमंचे, 5 बम, चापड़ और कुछ जिंदा कारतूस मिले थे.
राजू पाल की हत्या में था शामिल
18 साथ से फरार चल रहा अब्दुल कवि, राजू पाल की हत्या में शामिल था. पुलिस का कहना है कि जिस वक्त घर को ध्वस्त किया जा रहा था उस वक्त भगोड़ा अब्दुल कवि अपने साथियों के साथ घर पर ही था लेकिन पुलिस के आने की जानकारी उसे हो गई और वो परिवार और साथियों के साथ फरार हो गया.