Wednesday, March 12, 2025

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की घटना पर तेजस्वी ने विधानसभा में झूठ बोला, 2 दिन में करेंगे वीडियो जारी -प्रशांत किशोर

सीवान :  जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने सीवान पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं और सरकार झूठा बयान जारी कर रही है.

सही वीडियो जारी करूंगा

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग वीडियो को फेक बात रहे हैं. बिहार के उप-मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा में कहा है कि ये सब गलत वीडियो है लेकिन मैं अभी दो दिन बाद सही वीडियो भी जारी करूंगा. इस घटना में सच्चाई ये है कि काम के लिए वहां गए लोगों के साथ मारपीट हो रही है. तमिलनाडु के DGP ने भी अपने बयान में सिर्फ दो वीडियो का खंडन किया है और उस घटना के 5 वीडियो उससे पहले आ गए हैं. पिछले 4 महीनों से ये घटना हो रही है.

सीएम की कुर्सी से चिपक गए हैं नीतीश कुमार

मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव हारने के बाद भी कोई न कोई जुगत लगाकर मुख्यमंत्री बने हुए हैं.जबकि  नीतीश कुमार एक ऐसे नेता थे जो 2014 में लोकसभा चुनाव नहीं हारे थे लेकिन फिर भी राजनीतिक नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. आज वही नीतीश कुमार जो 2020 में चुनाव हार चुके हैं, क्योंकि विधानसभा में उनके पास सिर्फ 42 विधायक हैं, फिर भी कोई ना कोई जुगत लगाकर सीएम की कुर्सी पर फेविकोल लगाकर बैठे हैं. चाहे इसके लिए वो राजद के साथ गठबंधन बनाएं या फिर कमल का हाथ पकड़ लें.

पलायन रुक नहीं रहा

प्रशांत किशोर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों मे जलजमाव, नदियों के कटाव या बाढ़ की समस्या है, उन क्षेत्रों में पलायन की समस्या ज्यादा है. जहां पर बाढ़ की समस्या नहीं है वहां पलायन कम है लेकिन पलायन करीब-करीब बिहार के सभी जिलों की समस्या है. इसको आंकड़ों मे 40 से 50 प्रतिशत माना जा सकता है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news