Thursday, February 6, 2025

बिहारी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार मामले की जांच के बिहार से टीम तमिलनाडु रवाना

पटना:  तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार मामले की जांच के लिए बिहार सरकार की टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गई है.पिछले दिनों बिहारी मजदूरों के साथ बर्बर व्यवहार को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. विपक्ष सरकार से अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग पर अड़ा हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने अपनी टीम ग्राउंड जीरो पर भेजने का फैसला किया है.

बिहारियो की सुरक्षा लेकर चिंतित- नीतीश कुमार,सीएम

पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बुरा बर्ताव होने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ . मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के डीजीपी को वहां के पुलिस महकमे से जानकारी लेने का निर्देश दिया था. मामले के मीडिया में आने के बाद गुरुवार को तमिलनाडु के डीजीपी और शुक्रवार को तिरपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी खबर को अफवाह बताया, इसके बावजूद अब सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्य टीम को तमिलनाडु भेजा दिया है . सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वो बिहार के बाहर बिहारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

मैंने इस मामले में तमिलनाडु सीएम स्टालिन से बात की-नीतीश कुमार,सीएम

सीएम नीतीश कुमार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर आयोजित एक राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, इसी दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया कि तामिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता पूर्वक हमला किया जा रहा है. तो इसके जवाब में सीएम ने कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत इस मामले में जांच के आदेश दिया और अब हमने 4 सदस्य टीम बनाकर तमिलनाडु भेजने का निर्णय लिया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार से बात की तो उन्होंने कहा कि आप बिहार से टीम भेज दीजिए जिसके बाद आज मैंने टीम बनाकर इस मामले में जांच के लिए भेज दिया है। इस टीम में श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बालामुरूगन डी और सीआईडी के आईजी पी. कन्नन शामिल हैं. बिहार सरकार की ये एक स्पेशल टीम तमिलनाडु पहुंच कर पूरे मामले की सघन जांच करेगी और उन लोगों को मदद करेगी जो बिहार लौटना चाहते हैं।

बीजेपी फैला रही है अफवाह – तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

आपको बता दें कि तामिलनाडु में बिहारियों पर हिंसा के मामले में तेजस्वी यादव के दावे पर उनकी सरकार ने ही भरोसा नहीं जताया . विपक्ष के बवाल के बीच  तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा था कि तमिलनाडु में बिहारियों पर कोई हमला नहीं हुआ है, भाजपा झूठी अफवाह फैला रही है. लेकिन शाम होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की तरफ से एक विशेष टीम भेजने का एलान कर दिया. बिहार सरकार ने आनन फानन में एक टीम बनायी है, जो शनिवार को पटना से चेन्नई रवाना हो गयी. ये टीम वहां जाकर पूरे मामले को देखेगी और बिहार के लोगों की मदद करेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news