1 मार्च को कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेगासस (Pegasus) को लेकर कहा कि “बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है. मेरे पास अपने फोन पर पेगासस था. मुझे खुफिया अधिकारियों ने बुला कर बताया कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या बोलते हैं क्योंकि हम रिकॉर्ड कर रहे हैं.” जिसके बाद एक बार फिर पेगासस (Pegasus) का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. बीजेपी ने जहां इसकों लेकर राहुल पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और शिव सेना उद्धव के नेता आदित्य ठाकरे ने उनका बचाव किया है.
बीजेपी ने कहा राहुल गांधी विदेश की धरती पर रोने-धोने का काम कर रहे है
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “पेगासस (Pegasus) राहुल गांधी के दिलो-दिमाग में बैठ गया है. विदेशी धरती से बार-बार देश को बदनाम करना उनकी आदत बन गई है और वे एक बार फिर विदेश की धरती पर रोने-धोने का काम कर रहे हैं.”
मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है वो आरोप लगा रहे है. अगर इतना ही सच बोल रहे है तो बताए कि उन्होंने अपना फोन जांच के लिए क्यों नहीं दिया. उन्हें ऐसा क्या राज छुपाना था.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रही है. वो इटली की प्रधानमंत्री के बयान को देख ले. उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का तीन राज्यों में सूपड़ा साफ ह गया है . लेकिन राहुल गांधी जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रहे है.
पेगासस (Pegasus) पर आदित्य ठाकरे और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया राहुल का साथ
वहीं बीजेपी के वार के जवाब में शिव सेना उद्धव के नेता आदित्या ठाकरे ने कहा कि ,“पूरी दुनिया को पता है कि हमारे देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. मुझे ये नहीं पता कि उनका(राहुल गांधी) फोन टैप किया जा रहा है या नहीं मगर आज जो भी व्यक्ति सच बोल रहा है, एजेंसी का प्रयोग कर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है.”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पेगासस (Pegasus) राहुल के बचाव में कहा कि, “संसद में जब हम प्रश्न करते हैं तो उसका जवाब नहीं देना और बहुत से प्रश्न को रिजेक्ट करना. यहां तक हम संसद में सच्चाई बोलते हैं तो संसद से निकाल दिया जाता है. मोदी की सरकार ने ये स्थिति लाई है और अगर ऐसा ही चला तो लोगों को सच का पता नहीं चलेगा.” कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, “बहुत से लोगों के फोन भी टैप होते हैं लेकिन मेरे पास प्रूफ नहीं है कि किसका हो रहा और कहां से हो रहा है. लेकिन सभी को पता है फोन टैपिंग कैसे होता है. लेकिन वो प्रूफ मांगते हैं.”
ये भी पढ़ें- Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान-ग्रंथों, परंपराओं के ज्ञान की फिर एक बार समीक्षा जरूरी है