Thursday, February 6, 2025

बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की खबर अफवाह-तमिलनाडु पुलिस का बयान

तिरुपुर (तमिलनाडु ): अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में बिहार विधानसभा में लगातार तकरार जारी है. विपक्ष लगातार सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग रहा है. बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को इस मामले पर विधानसभा के अंदर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बीच तीखी बहस के बीच देखने को मिली थी. विधानसभा में  उठ रहे सवाल के बाद  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिया है कि इस मामले को देखने के लिए एक टीम तमिलनाडु भेजे.

तमिलनाडु पुलिस की सफाई- नहीं है ऐसा कोई मामला

बिहार में इस मामले पर विधानसभा में बवाल मचा हुआ है लेकिन तमिलनाडु पुलिस लगातार इस घटना पर सफाई दे रही है. तिरुपुर पुलिस ने शुक्रवार को भी  प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार के मजदूरों के खिलाफ हिंसा की खबर महज अफवाह है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगो के IP एड्रेस के जरिये उनलोगों तक पहुचने और केस बुक करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस ने जारी किया हेल्प लाईन नंबर

तमिलनाडु पुलिस ने मुद्दे को गंभीरता से लिया है और स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दो फोन नम्बर भी जारी किये हैं. पुलिस ने साफ प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसी भी नार्थ इंडियन को अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो वो इन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं.  यहां तक कि उत्तर भारत और खास कर बिहार के लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए बयान हिन्दी मे बयान जारी किया है . पु्लिस ने जो

हेल्पलाइन नंबर – 9498101320,  04214970017

पुलिस ने हेल्पलाइन जारी करते हुए कहा कि इन नंबरों पर कोई भी 24 घंटे में किसी भी समय किसी भी जिला और मुख्यालय में शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

इस मामले पर गुरुवार को भी तमिलनाडु के डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने बयान जारी कर इसे महज अफवाह बताया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news