दिल्ली : खूबसूरत आखों वाली औऱ खिलखिलाती हंसी से सभी को अपनी ओर खींच लेने वाली अदाकारा शर्मिला टैगोर वर्षो बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आ रही है . शर्मिला टेगोर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रीलीज हुई फिल्म गुलमोहर में बेहतरीन अभियन करती नजर आ रही है . ये फिल्म आज यानी 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आ गई है
गुलमोहर में शर्मिला टैगोर और मनोज वाजपेयी मुख्य किरदार
इस फिल्म में शर्मिला टैगोर के साथ साथ मनोज वाजपेयी,सिमरन बग्गा, सूरज शर्मा और कावेरी सेठ भी नजर आयेंगे. अभिनेता मनोज वाजपेयी ने इस फिल्म का एक लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मनोज वीजपेयी ने लिखा है – मेरे दिल से आपके दिल तक –अब गुलमोहर की स्ट्रीमिंग हो रही है. उम्मीद है आप लोग हृदय को गदगद कर देने वाले बत्रा परिवार की कहानी देख कर खुश होंगे.ये कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसे अपना घर छोड़ना है. उस घर को छोड़ना है जिसमें वो पिछले 34 वर्षो से रहते आ रहे हैं और अब घर छोड़ने के लिए उनके पास केवल चार दिन का समय है.
From my heart to yours ❤️ #GulmoharOnHotstar Streaming NOW! 💯
I hope you will enjoy this heart-warming story of the Batra family ✨ #Gulmohar
Thank you #GulmoharTeam for all your efforts 🙏🏼@DisneyPlusHS #SharmilaTagore @SimranbaggaOffc #SurajSharma #KaveriSeth pic.twitter.com/Y2Cx690duM— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 2, 2023
2 घंटे 12 मिनट के इस फिल्म में दिल्ली में रहने वाले बत्रा परिवार की कहानी है.एक दिन घऱ की मालकिन कुसुम ( शर्मिला टैगोर) अपने पुस्तैनी घर को बेचने का मन बना लेती है.परिवार के सभी लोग फैसले से आश्चर्यचकित रह जाते है. इस परिवारिक कहानी ( FAMILY DRAMA) में शर्मिला टैगोर नए अंदाज में नजर आएंगी.इस फिल्म के जरिये रिश्तों के उलझे तार के ताने बाने को दर्शाया गया है.
आज भी फिल्म जगत में है मर्दों का बोलबाला- शर्मिला टैगोर
अपने समय की सुपरस्टार अदाकारा शर्मिला टैगोर ने ब्रूट इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में दौरान कहा था कि आज हम लोग बहुत अच्छी जगह पर है, यहां सभी को आजादी है लेकिन आज भी मर्दो का वर्चस्व मौजूद है .
“I think we are in a better place.” In this interview, veteran actor Sharmila Tagore speaks about the changing society.
📹: @bollybubble pic.twitter.com/ii5azKa3yD
— Brut India (@BrutIndia) February 23, 2023
ये भी पढ़े:-
Deepika Padukone: ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन के साथ ऑस्कर 2023 में बतौर…