रायपुर में बुधवार को फिर कांग्रेस ने ईडी दफ्तर (Congress Protest) का घेराव किया. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ महाधिवेशन से पहले पड़े कांग्रेस नेताओं के घर पर ED के छापों के मामले में ये घेराव किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कि ईडी बेवजह हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है. उनका कहना था कि अडानी के खिलाफ तो कार्रवाई की नहीं गई लेकिन जबरदस्ती हमारे नेताओं को परेशान किया जा रहा.
डीजे के साथ ईडी कार्यलय पर कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest)
महापौर एजाज ढेबर, और प्रमोद दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस ईडी के दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन (Congress Protest) करने डीजे लेकर पहुंची. इस प्रदर्शन (Congress Protest) में महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अपनी चूड़ियां लहराई. कार्यकर्ताओं का कहना था कि ईडी के अफसरों को चूड़ी पहन लेनी चाहिए.
ईडी के छापे पड़े, लेकिन हम नहीं डरे- मरकाम
प्रदर्शन (Congress Protest) में शामिल नेता मोहन मरकाम ने एक बार फिर दौहराया कि ईडी की कार्रवाही असल में कांग्रेस के अधिवेशन को असफल बनाने के लिए की गई थी. उन्होंने कहा कि जो लोग छतरी में सोनिया का वीडियो वायरल कर रहे है उन्हें पहले अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा का वीडियो देखना चाहिए.
इसके साथ ही महापौर एजाज ढेबर ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निसाना साधते हुए पूछा की रमन सिंह की 2008 के चुनाव नोमीनेशन पेपर में बताई गई संपत्ति और आज की उनकी संपत्ति में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है. ईडी उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Budget Session: बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हुआ बजट सत्र,…