Tuesday, July 22, 2025

‘कन्ना विच वालियां’ गाने के साथ फिर लौटे YO YO Honey Singh , आप भी सुनें सुपर हिट गाना

- Advertisement -

पंजाबी गानों को एक नए मुकाम पर पहुँचाने वाले, भारत में रैप और पॉप म्यूजिक को लाने वाले आपके अपने YO YO हनी सिंह फिर एक बार लौट रहे हैं . अपने नए गाने के साथ हनी सिंह अपने नए गाने ‘कन्ना विच वालियान’ के साथ महिलाओं को लुभाने के लिए वापस लौट आए हैं. बेशक ये गाना ना केवल लोगों की ज़ुबान पर छायेगा बल्कि इस गाने के चार्टबस्टर बनने की पूरी क्षमता है, क्योंकि इसमें मन लुभाने वाले गीत हैं, अद्भुत डांस और मन को मोह लेने वाला रैप कुछ ऐसा है, जो आपके दिल को जरूर पसंद आएगा.

हनी सिंह ने क्या कहा ?

YO YO हनी कहते हैं, ‘हम आपकी दुनिया में धूम मचाने आ रहे हैं, इसलिए आप भी अपने ‘कन्ना विच वालियान’ के साथ आगे बढ़ें और खूब थिरकें. मैं अपने गानों से दर्शकों का पूरी जिंदगी मनोरंजन करना चाहता हूं. मैं जो भी करना चाहता हूं, सबसे अलग करना चाहता हूं. मेरी मानसिकता हिट सिंगल गाने की नहीं होती है, लेकिन मैं सोचता हूं कि जो भी करूं, वह मुझे हर किसी से अलग साबित करे.’

वहीं गाने के वीडियो में अभिनय करने वाले होमी दिल्लीवाला कहते हैं, ‘एक उत्साहित करने वाला यह गीत ‘कन्ना विच वालियान’ यो यो के स्पेशल स्वैग का वादा करता है. यह एक ऐसे साउंडस्केप से भरा हुआ है, जो नए युग की धुन को सामने लाएगा.’

गाने के निर्माता गौरव ग्रोवर का कहना है कि ‘कलाकार, गीत, जगह, संगीत और गीत ‘कन्ना विच वालियान’ के बारे में सब कुछ टॉप पर है. जब से गाने का एलान हुआ, तभी से इसे लेकर हनी सिंह के फैन इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ.’ वहीँ दूसरी तरफ गाने के सह निर्माता उदित वत्स ने कहा कि ”कन्ना विच वालियान’ लोगों कि सोइ ज़िन्दगी में उत्साह पैदा करने वाला गाना है और इस गाने को अद्भुत बनाने वाली इस टीम के सभी लोगों को बधाई दी है’

ये भी देखें-Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ के…

वहीं गाने के वीडियो के डायरेक्टर मिहिर गुलाटी ने कहा ‘हमने वीडियो को बहुत बड़े पैमाने पर निर्देशित किया है. यह वेस्टर्न टच वाला वीडियो है, जो प्यार, रोमांस और जुनून को पेश करता है और आपकी आत्मा को खुश कर देने में ये गाना पूरी तरह सक्षम साबित होगा’

आप भी सुनिए YO YO का सुपरहिट सॉन्ग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news