पटना: (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ) बिहार में सियासी तापमान गरम है. शनिवार यानी 25 फरवरी को एक तरफ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली कर रहा है, तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं.
2024 को लेकर महागठबंधन की ओर से होगा शंखनाद
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 2024 लोकसबा चुनाव को लेकर लेकर महागठबंधन की ओर से लेकर शंखनाद किया जाएगा. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महागठबंधन को मात देने के लिए वाल्मीकिनगर और पटना में जनसभा करेंगे. अमित शाह पटना के बापू सभागार में किसान समागम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा तंत्र हाई अलर्ट पर है. ADG सुरक्षा ने पश्चिमी चंपारण, पटना सहित तमाम SSP, DIG व IG को पत्र लिखकर कर अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है.
अमित शाह पर हमले की आशंका – खुफिया विभाग
खुफिया विबाग से मिली सूचना के मुताबिक बिहार में गृहमंत्री अमित शाह पर आतंकी हमले हो सकते हैं, यहां तक आशंका जताई जा रही है कि हमले के लिए मिसाइल तक का प्रयोग किया जा सकता है. इसलिए सुरक्षा एजेंसियां विशेष चौकसी बरत रही हैं .
आतंकियों और हैलीपैड्स पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. बिहार के एडीजी (सुरक्षा) ने अमित शाह के दौरे वाले जिलों को खास तौर पर अलर्ट किया है. खतरा इस बात का भी है अमित शाह के दौरे के समय उनके हेलीकॉप्टर या विमान पर मिसाइल से भी हमला हो सकता है. लिहाजा खास निगरानी रखने को कहा गया है..
बिहार के ADG सुरक्षा ने विषेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. एडीजी ने पटना समेत बेतिया और बगहा के एसपी संबंधित IG और DIG, प्रमंडलीय आयुक्त औऱ जिलाधिकारी तक सभी को पत्र भेज कर अलर्ट किया है. पत्र में बोधगया के महाबोधि मंदिर में विस्फोटक बरामदगी मामले में फरार आतंकवादियों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इस पत्र में सारण के मढ़ौरा में लश्कर-ए-मस्तफा के कमांडर को हथियार सप्लाई करने के आरोपित जावेद आलम के अलावा कई घटनाओं का जिक्र किया गया है.
एडीजी सुरक्षा की ओर से कहा गया है कि आतंकियों को रॉकेट स्टिंगर मिसाइल उपलब्ध होने से खतरा बढ़ा है. लिहाजा हेलीपैड के निर्माण औऱ उसकी सुरक्षा तय मानक के अनुरूप होनी चाहिए. बिहार पुलिस के एडीजी सुरक्षा ने कहा है कि आतंकवादियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले राकेट स्टिंगर मिसाईल उपलब्ध हो जाने से विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर खतरा अधिक बढ़ गया है. इस खतरे को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड के फनेल एरिया यानि आस-पास के पूरे क्षेत्र में सघन गश्ती कर उसे सुरक्षित करने की आवश्यकता है.
गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती
इस अलर्ट में कहा गया है कि अमित शाह की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती रहनी चाहिए. हैलीपैड एरिया में पुलिस की गश्त लगातार रहेगी. वहीं हेलीपैड और हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के मद्देनजर हैलीपड का निर्माण मानक के अनुरूप होना चाहिए. ADG सुरक्षा ने पत्र लिखा है कि हेलीपैड पर एकत्रित व्यक्तियों को नियंत्रित रखने के लिए हवाई अड्डा/हेलीपैड के चारो तरफ मजबूत बैरीकेटिंग और एक सक्षम पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अतिआवश्यक है. हेलीकॉप्टर और विमान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति जरूरी है. वहीं, हेलाकॉप्टर के हवा के दवाब से झण्डा बैनर आदि के हवा में उड़ने की संभावना बनी रहती है. इन तथ्यों के मद्देनजर हेलीपैड के निकट झण्डा बैनर आदि न रहे यह सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी यानी शनिवार को एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं.पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर और पटना में उनका कार्यक्रम है. गृहमंत्री शाह वाल्मिकीनगर में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे, वहीं पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.