बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में जहां जेडीयू ने अपनी पुरानी टीम पर ही भरोसा जताया वहीं आरजेडी ने सभी जाति और समाज के लोगों को ध्यान में रख मंत्रिमंडल के लिए विधायकों का चयन किया है. नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिला अब कुल 33 मंत्री शामिल हैं.
मंत्री और मंत्रालयों की लिस्ट
नीतीश कुमार –मुख्यमंत्री – सामान्य प्रशासन,गृह,मंत्रिमंडल सचिवालय,निगरानी,निर्वाचन,ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं.
तेजस्वी यादव – उप-मुख्यमंत्री – स्वास्थ्य,पथ निर्माण,नगर विकास एवं आवास,ग्रामीण कार्य.
विजय कुमार चौधरी – वित्त,वाणिज्य कर और संसदीय कार्य.
विजेंद्र प्रसाद यादव – ऊर्जा,योजना एवं विकास
आलोक कुमार मेहता – राजस्व एवं भूमि सुधार
तेज प्रताप यादव – पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन
मो.आफाक आलम – पशु एवं मत्स्य संसाधन
अशोक कुमार चौधरी – भवन निर्माण.
श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास.
सुरेन्द्र प्रसाद यादव – सहकारिता.
डॉ रामानंद यादव – खान एवं भूतत्व.
श्रीमती लेशी सिंह – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण.
मदन सहनी – समाज कल्याण.
कुमार सर्वजीत – पर्यटन.
ललित कुमार यादव – लोक स्वास्थ्य अनियंत्रण.
संतोष कुमार सुमन – अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण.
संजय कुमार झा – जल संसाधन,सूचना एवं जन संपर्क.
श्रीमती शीला कुमारी – परिवहन.
समीर कुमार महासेठ – उद्योग.
श्री चंद्र शेखर – शिक्षा.
सुमित कुमार सिंह – विज्ञान एवं प्रावैधिकी.
सुनील कुमार – मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन.
अनिता देवी – पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण.
जितेन्द्र कुमार राय – कला संस्कृति एवं युवा.
जयंत राज – लघु जल संसाधन.
सुधाकर सिंह – कृषि.
मोहम्मद जमा खान – अल्पसंख्यक कल्याण.
मुरारी प्रसाद गौतम – पंचायती राज.
कार्तिक कुमार – विधि.
शमीम अहमद – गन्ना उद्योग.
शहनवाज – आपदा प्रबंधन.
सुरेंद्र राम – श्रम संसाधन.
मोहम्मद इसमाइल मंसूरी – सूचना प्रावैद्यिकी.
इस तरह नीतीश मंत्रिमंडल में JDU से 11, RJD से 16, HAM से एक, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय विधायक शामिल है.
Home Breaking News नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, तो...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Create an accountCreate an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.