Wednesday, October 15, 2025

खराब ग्लोबल संकेतो ने बिगड़ा भारतीय बाजार का मूड, भारी गिरावट के साथ आज बंद हुआ बाजार

- Advertisement -

भारत में लगातार चौथे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. शेयर बाजार मे लगातार गिरावट से कारोबारियों की हालत खराब है. बुधवार को BSE ( बांबे स्टाक एक्सचेंज) में सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मेटल,एनर्जी शेयरों, बैंकिंग सभी में गिरावट देखाने को मिला. रियल्टी , ऑटो और IT शेयरों में भी दवाब देखने को मिला. मिडकैप , स्लकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए.

आज कि गिरावट के बाद सेंसेक्स एक फरवरी के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज चार महीने के न्यूनतम स्तर पर है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आज की गिरावट के बाद निवेशकों के करीब 3.9 करोड़ रुपये डूब गये हैं.

बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी गिरावट के साथ 59744 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 70 अंक नीचे गिरकर 17755 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स मे केवल मारुती ही ऐसी कंपनी रही जिसके शेयर हरे के निशान पर बंद हुए. निफ्टी में ITC, और बजाज ऑटो के शेयर हरे के निशान पर बंद हुए .

बताया जा रहा है कि अमेरिकी बाजारों मे ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत के कारण वहां बाजार में गिरावट दर्ज की गई. जिसका असर दुनिया भर के देशों में पड़ रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news