वैसे तो डॉक्टर को भगवान् का दर्जा दिया जाता है. लेकिन जब यही भगवान् अपने कर्तया को ठीक ढंग से निभाने में असफल होते हैं. तब आम जान का भरोसा इनपर से उठ भी जाता है . कुछ ऐसा ही देश की स्वास्थ्य व्यवस्था से भरोसा उठाने वाला शर्मनाक वीडियो देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया. जहाँ एक नवजात बच्ची का इलाज करने से ही दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल ने मना कर दिया . क्या है मामला आइये बताते हैं.
क्या है मामला!
राजधानी दिल्ली के एक बड़े अस्पताल एलएनजेपी का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को 2:00 बजे जन्मी एक बच्ची को अस्पताल ने पहले मृत घोषित कर दिया. लेकिन जब परिजनों ने घर जाकर देखा तो लड़की जीवित थी, जिसके बाद लड़की के परिजन वापस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखने से साफ़ इंकार कर दिया. इसके बाद सेंट्रल डीसीपी को इस बात की जब सूचना मिली तो बिना वक्त गवाएं डीसीपी सेंट्रल ने संज्ञान लेते हुए इस बच्ची की जान बचाने के लिए अस्पताल के आला चिकित्सकों से संपर्क साधा, जिसका परिणाम ये निकला कि फिलहाल बच्ची की जान बच गई है. पुलिस की मदद से सघन इलाज चल रहा है.