सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र हंगामे के साथ शुरु हुआ. सत्र के शुरु होते ही एसपी विधायक ने सरकार पर आसमान छूती महंगाई व बेरोज़गारी, भर्तियों में हो रही धांधली और रसातल में गयी उत्तर प्रदेश की बदहाल क़ानून-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-पटना में पार्किंग विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,2 की गई जान,भीड़ ने आरोपी के घर को लगाई आग
आज यूपी विधानसभा का बजट सत्र हंगामे के साथ शुरु हुआ. सत्र के शुरु होते ही एसपी विधायक ने आसमान छूती महंगाई व बेरोज़गारी, भर्तियों में हो रही धांधली और रसातल में गयी यूपी की बदहाल क़ानून-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए BJP सरकार के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया. #YogiAditynath #UPNews pic.twitter.com/8gEPcUxdzj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 20, 2023
आंनदीबेन के अभिभाषण के बीच लगे ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे
तकरीबन एक घंटे 10 मिनट जबतक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण हुआ. तबतक एसपी विधायक ‘राज्यपाल वापस जाओ’ का नारे लगाते रहे. एसपी विधायकों ने वेल तक जाकर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पोस्टर भी लहराए. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस मोके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि,”ये सरकार वो झूठी सरकार है जिसने कहा कि एक लाख करोड़ रुपए मंडी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देंगे,आप बताइए उत्तर प्रदेश में इन्होंने एक भी मंडी बनाई? दोनों सरकारों ने मिलकर हमारे गांव, गरीबों को लूटा है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है.”
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्षी विधायकों ने “राज्यपाल गो बैक” के नारे लगाएं। pic.twitter.com/fFl7XrBRrw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
योगी सरकार अपनी दूसरी पारी का पहला बजट पेश करेगी
इस सत्र में योगी सरकार अपेन 2.0 वर्जन का पहला बजट पेश करेगी. सत्र को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,”उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा. बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा. अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक निर्धारित की गई है. अगर कोई तीथि महत्वपूर्ण लगती है तो हम शनिवार को भी चर्चा करने के बारे में सोचेंगे। हम इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाए.”
पत्रकारों के साथ अभद्रता की निंदा की
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लखनऊ विधानसभा में यूपी बजट सत्र की कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभद्रता व मारपीट की घटना, की निंदा करते हुए भी एक ट्वीट किया है. एसपी ने लिखा है “यह घटना लोकतंत्र पर एक बदनुमा दाग है. दोषी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ तत्काल हो कठोरतम कार्रवाई.”