आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब, गोवा, हिमाचल के बाद अब छत्तीसगढ़ में अपनी किस्मत आज़माने आ रही है. आप 19 मार्च रायपुर से अपने मिशन छत्तीसगढ़ 2023 (AAP Mission Chhattisgarh) की शुरुआत करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद 19 मार्च को रायपुर में चुनावी बिगूल फूंकेंगे. केजरीवाल यहां कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और साथ ही 23 मार्च तक प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ कमेटियों को रिचार्ज करने के कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें-Heeramandi First Look: लाजवाब हे संजय लीली भंसाली की ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक
आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ (AAP Mission Chhattisgarh) में भी बड़े उलटफेर की संभावना नज़र आ रही है. इसलिए पार्टी ने सभी जिलों, लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में अपनी अपनी इकाइयों का गठन क्या है. इन इकाइयों ने बूथ स्तर पर उतरकर जनता से सीधा संवाद करना भी शुरु कर दिया है. आप कार्यकर्ता मतदाताओं को बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों कि कमियां गिना आम आदमी पार्टी को राज्य में एक मौका देने की अपील कर रहे हैं.
आपको बता दें आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ (AAP Mission Chhattisgarh) प्रभारी संजीव झा अबतक करीब तीन बार पूरे प्रदेश का दौरा भी कर चुकें हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी ने मुंगेली मूल के डा. पाठक को राज्य सभा सांसद बनाकर उनपर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की जिम्मेदारी डाली है.