Tuesday, July 8, 2025

Heeramandi First Look: लाजवाब है संजय लीली भंसाली की ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक

- Advertisement -

शनिवार को #sonakshisinha, #ManishaKoirala, #AditiRaoHydari, #RichaChadha सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इनके साथ ही ट्रेंड हो रहे थे संजय लीली भंसाली. असल में इस ट्रेंडिंग की वजह भी वहीं है. शनिवार को संजय लीला भंसाली में अपनी वेब सीरीज़ है ‘हीरामंडी’ का पहला लुक लॉन्च किया.

ये भी पढ़ें- Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीतों का सीएम शिवराज सिंह ने किया स्वागत, कुनो पार्क में अब 20 हुई चीतों की संख्या

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद अब बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले है. उनके डायरेक्शन में बनी वेब शो ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक रिवील होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.


भंसाली की इस वेब सीरीज़ में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल और रिचा चड्ढा नज़र आएंगी. सीरीज के फर्स्ट लुक में रॉयल अंदाज़ में सजी-धजी नज़र आ रही एक्टर्स ने ही सभी का दिल जीत लिया है.


फर्स्ट लुक वीडियो की शुरुआत में स्क्रीन पर पहले संजय लीला भंसाली का नाम दिखाई देता है. इसके बाद एक के बाद एक मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल और आखिरी में सोनाक्षी सिन्हा नज़र आती हैं. सभी एक्टर्स ने पीले रंग के शाही अंदाज़ वाले कपड़े पहने है. आपको बता दें ‘हीरामंडी’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news