Friday, January 16, 2026

महाशिवरात्री के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक -video

महाशिवरात्री के मौके पर यूपी सीएम योगी आदियत्यनाथ न किया रुद्राभिषेक , गोरखनाथ नाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से किया रुद्राभिषेक

देशभर में शिवायलयों में महशिवरात्री की धूम मची है . मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है.गुजरात के धरमपुर में करीब 31 लाख रुद्राक्षों से 31.5 फीट ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग बनाया गया है. ( source- ani)

उज्जैन के महाकालेशवर मंदिर में विशेष रुप से आज भष्मारती की आयोजन किया गया. शनिवार के दिन शिवरात्री का का अद्भुत संयोग बना है.

महाशिवरात्री के पावन अवसर पर श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर में लोग सुबह से लाइन लागकर पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे..shankryacharya mandir srinagarshankrachrya srinagar

 

 

Latest news

Related news