भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के 11वी कांग्रेस (CPI-ML 11th congress) के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए. 16 फरवरी (गुरुवार) को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुरु हुए एमएल की कांग्रेस (CPI-ML 11th congress) में “सांप्रदायिक फासीवाद” के खतरे से लड़ने और केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को बदलने के लिए व्यापक एकता की आवश्यकता पर बल दिया.
ये भी पढ़े- Bihar Cabinet Expansion: नीतीश ने तेजस्वी को बना दिया अभिमन्यु, कैसे टूटेगा कांग्रेस का…
हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप कांग्रेस जल्दी फैसला लें- नीतीश कुमार
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एम एल की बैठक (CPI-ML 11th congress) को संबोधित किया. सीएम ने कहा, हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें. अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (बीजेपी) 100 से नीचे जाएंगी, लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए. “
#WATCH हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए: CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/Qvj4Ho6siy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
बीजेपी के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे-तेजस्वी यादव
CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन (CPI-ML 11th congress) में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बी अपने विचार रखे. डिप्टी सीएम ने कहा, “आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि बीजेपी के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप बीजेपी के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे.”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि “BJP के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं.”
11वीं कांग्रेस की शुरुआत से पहले 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में रैली कर सीपीआई एमएल ने अपनी ताकत का एहसास कराया था. रैली में जुटी भीड़ से महागठबंधन की पार्टियों आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी ने भी राज्य में माले की बढ़ती ताकत का अंदाज़ा हो गया होगा. पटना में जुटे हाथ में लाल झंडे ली भीड़ ने बता दिया कि 2024 और 2025 के चुनाव की माले की तैयारी में कितना दम है.