पटना: सिटी में रेलवे प्रशासन कार्रवाई करने दुकानों पर जेसीबी लेकर पहुंची. दुकान उजड़ता देख पुलिस के सामने ही दो लोगों ने खुद को आग के हवाले कर दिया जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक है. घटना के बाद लोगों ने पुलिस और जेसीबी पर पथराव किया. उनको खदेड़ कर भगाया.
#PatnaNews
पटना सिटी में रेलवे प्रशासन कार्रवाई करने दुकानों पर जेसीबी लेकर पहुंची. दुकान उजड़ता देख पुलिस के सामने ही दो लोगों ने खुद को आग के हवाले कर दिया जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक है. घटना के बाद लोगों ने पुलिस और जेसीबी पर पथराव किया. उनको खदेड़ कर भगाया. pic.twitter.com/2Pkr5FzsHA— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 16, 2023