लखनऊ में होटल ताज में महंत राजू दास के साथ हुए झड़प के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी जान का खतरा बताया है. स्वामी प्रासद मौर्या के आरोप के जवाब में संत महंत राजू दास ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार रामचरितमानस को गाली दे रहे हैं. ये ठीक नही है. महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा है कि मौर्या के पीछे आतंकी फंडिग है और मौर्या देश में दंगे करवाना चाहते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के आरोप के बाद अयोध्या के संत महंत राजू दास ने कहा है कि मौर्य का आरोप सरासर झूठा है .महंत राजूदास ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचन पर मौर्या ने कहा- ये देखो भगवा आंतकवादी आ गया … #swamiprasadmaurya #MahantRajuDas https://t.co/APJoMzocX9 pic.twitter.com/NDTBYL7H6F
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 16, 2023