Ajit Pawar plane crash: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटों, जय और पार्थ ने विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. अजीत पवार के दोनों बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित बड़ी संख्या में समर्थक और राजनीतिक नेता मौजूद थे.
#WATCH बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके बेटे, पार्थ पवार और जय पवार ने मुखाग्नि दी। pic.twitter.com/Z8U9nP8nut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
बुधवार को NCP नेता, 66 साल के अजित पवार एक मिड-साइज़ बिज़नेस जेट में यात्रा कर रहे थे, जो सुबह 8.10 बजे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुआ था, और बारामती एयरपोर्ट के पास क्रैश लैंड हो गया. अजीत पवार आने वाले ग्रामीण निकाय चुनावों के लिए रैलियों को संबोधित करने बारामती जा रहे थे.
परिवार के सदस्य ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की चिता पर परिवार के सदस्यों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.
VIDEO | Baramati, Maharashtra: Family members pay their last respects at the funeral pyre of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar at the Vidya Pratishthan ground.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC)#Maharashtra #MaharashtraPlaneCrash… pic.twitter.com/rRGAM35lhl
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2026
अमित शाह और नितिन नबीन ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
#WATCH बारामती: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/cygJJWiJ2V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
नितिन गडकरी ने दी अजीत पवार को अंतिम श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
#WATCH बारामती: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/euSS3qdJmC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
सीएम फडणवीस ने डिप्टी सीएम को अंतिम श्रद्धांजलि दी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis lays a wreath and pays last respects to Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, in Baramati pic.twitter.com/X6W9jQhcAz
— ANI (@ANI) January 29, 2026
एकनाथ शिंदे ने सह-उपमुख्यमंत्री को अंतिम श्रद्धांजलि दी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
#WATCH बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/7xSzBp0Rpl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
बारामती में अंतिम संस्कार में भारी भीड़ मौजूद रही
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती में हुए अंतिम संस्कार में, बुधवार को प्लेन क्रैश में मारे गए NCP नेता को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए.
समर्थकों और राजनीतिक नेताओं का हुजूम उमड़ा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे.
रितेश देशमुख ने दी अजीत दादा को अंतिम श्रद्धांजलि
अभिनेता रितेश देशमुख ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
#WATCH बारामती: अभिनेता रितेश देशमुख ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/9xmahrxi5W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29,
डिप्टी सीएम के बेटों ने अंतिम संस्कार किया
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ और जय ने बारामती में अपने पिता का अंतिम संस्कार की तैयार करते हुए.
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar’s sons, Parth and Jay, perform the last rites rituals of their father, in Baramati pic.twitter.com/ahESsl7i8a
— ANI (@ANI) January 29, 2026
डिप्टी सीएम की पत्नी सुनेत्रा पवार को सांत्वना देती दिखी सुप्रिया सुले
NCP-SCP नेता सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा पवार को सांत्वना दी, क्योंकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का अंतिम संस्कार जल्द ही शुरू होने वाला है.
#WATCH | Baramati | NCP-SCP leader Supriya Sule consoles Sunetra Pawar, as the last rites of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar will begin shortly pic.twitter.com/zmYqgqirRT
— ANI (@ANI) January 29, 2026
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बारामती दुर्घटना पर नया बयान जारी किया
X पर पोस्ट किए गए एक बयान में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि बारामती में हुई दुर्घटना, जिसमें अजित पवार सहित 5 लोगों की मौत हो गई, के बाद तुरंत प्रतिक्रिया और जांच तंत्र सक्रिय कर दिए गए.
पोस्ट में कहा गया, “एक पूरी, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. AAIB, दिल्ली से तीन अधिकारियों की एक टीम और DGCA, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय से तीन अधिकारियों की एक और टीम 28 जनवरी को दुर्घटनास्थल पर पहुंची। AAIB के महानिदेशक भी उसी दिन घटनास्थल पर पहुंचे.”
“जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, और दुर्भाग्यपूर्ण विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.”
इसमें आगे कहा गया है, “नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) तय समय सीमा के अंदर, स्थापित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) और तय गाइडलाइंस के अनुसार, जांच पूरी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”

