Wednesday, January 28, 2026

Budget session 2026: बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन में जी राम जी कानून के जिक्र पर विपक्ष का हंगामा

Budget session 2026:संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू हो गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी. एक फरवरी रविवार को पड़ रही है.  संसद पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

जी राम जी कानून के उल्लेख पर सदन में हंगामा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “ग्रामीण इलाकों में रोज़गार और विकास के लिए विकसित भारत-ग्राम कानून बनाया गया है. इस नए सुधार से गांवों में 125 दिनों के रोज़गार की गारंटी मिलेगी…” जैसे ही NDA-BJP सांसदों ने तारीफ़ में मेजें थपथपाईं, विपक्षी सांसद खड़े हो गए और कानून वापस लेने की मांग करते हुए विरोध जताया. विपक्ष सदन में वापस लो वापस लो का नारा लगाता हुआ सुनाई दिया.

पिछले 10-11 सालों में, भारत ने हर क्षेत्र में अपनी नींव मजबूत की है-राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि “साल 2026 के साथ, हमारा देश इस सदी के दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है. भारत के लिए, इस सदी के पहले 25 साल कई सफलताओं, गर्व भरी उपलब्धियों और असाधारण अनुभवों से भरे रहे हैं. पिछले 10-11 सालों में, भारत ने हर क्षेत्र में अपनी नींव मजबूत की है. यह साल विकसित भारत की हमारी यात्रा के लिए एक बड़ा आधार है.”

लगभग 95 करोड़ भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है-राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “मेरी सरकार दलितों, पिछड़ों, आदिवासी समुदाय और सभी के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. सबका साथ सबका विकास का विजन हर नागरिक के जीवन पर सकारात्मक असर डाल रहा है.. 2014 की शुरुआत में, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं सिर्फ 25 करोड़ नागरिकों तक पहुंची थीं. सरकार के प्रयासों से अब लगभग 95 करोड़ भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है.”

इस सत्र को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “मुझे संसद के इस सत्र को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. पिछला साल भारत की तेज़ प्रगति और विरासत के त्योहार के तौर पर यादगार रहा… पूरे देश में वंदे मातरम के 150 साल मनाए जा रहे हैं. नागरिक इस महान प्रेरणा के लिए बंकिम चंद्र चटर्जी को नमन कर रहे हैं. मैं सभी सांसदों को बधाई देती हूं कि इस पर संसद में एक खास चर्चा हुई.”

जब देश अपने पूर्वजों के योगदान को याद करता है, तो नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “देश ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के दौरान, पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और आदिवासी समुदाय के लिए उनके योगदान को याद किया. सरदार पटेल की 150वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूत किया. पूरा देश इस बात का गवाह बना कि कैसे भारत रत्न भूपेन हजारिका की जयंती समारोह ने देश को संगीत और एकता की भावना से भर दिया. जब देश अपने पूर्वजों के योगदान को याद करता है, तो नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है जो विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा को और तेज़ करती है.”

दो चरणों में होगा बजट सत्र, 2 अप्रैल तक चलेगा

बजट सत्र, जो 2 अप्रैल तक चलेगा, दो चरणों में होगा जिसमें एक इंटरसेशन ब्रेक होगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक निर्धारित है.

Budget session 2026: रविवार को पेश होगा बजट

1 फरवरी रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी. इस बीच, भारत का आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को पेश किया जाएगा.

संसद सत्र से पहले कांग्रेस सांसद ने केंद्र पर निशाना साधा

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संसद के बजट सत्र से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकताओं और इरादों पर सवाल उठाते हुए उस पर निशाना साधा. सत्र के पहले दिन समाचार एजेंसी  ANI से बात करते हुए मसूद ने कहा कि सरकार को अपनी वित्तीय योजनाएं पेश करने से पहले देश को प्रभावित करने वाले “गंभीर मुद्दों” से निपटना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Ajit Pawar death news: पत्नी सुनेत्रा पवार, बहन सुप्रिया सुले समेत परिवार बारामती रवाना, पीएम समेत पक्ष विपक्ष के नेताओं ने जताया दुख

Latest news

Related news