बुधवार को भी बीबीसी इंडिया के खिलाफ आयकर विभाग का सर्वेक्षण अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम इलेक्ट्रॉनिक और पेपर-आधारित वित्तीय डेटा की प्रतियां बना रहे हैं. मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों पर इनकम टैक्स विभाग ने सर्वे की शुरुआत की थी. आरोप है कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर ने अंतरराष्ट्रीय कराधान और बीबीसी की सहायक कंपनियों के ‘‘ट्रांसफर प्राइसिंग’’ में गड़बड़ियां है
बीबीसी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए एक ईमेल भेजा है
इस बीच मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बीबीसी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए एक ईमेल भेजा है, मेल आयकर की बीबीसी दफ्तरों में तलाशी दूसरे दिन भी जारी रहने के मद्देनज़र भेजा गया है.
बीबीसी ने अपने कर्मचारियों को आयकर विभाग के साथ सहियोग करने को कहा है. बीबीसी ने कार्मचारियों को सूचित किया कि वे व्यक्तिगत आय पर सवालों के जवाब देने से परहेज कर सकते हैं. बीबीसी ने अपने ईमेल में कहा, “कर्मचारी व्यक्तिगत आय पर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने से बच सकते हैं. उन्हें वेतन से जुड़े अन्य सवालों का जवाब देना चाहिए.”
बीबीसी के वरिष्ठ प्रबंधन से आज पूछताछ की जा सकती है
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीबीसी के वरिष्ठ प्रबंधन से आज पूछताछ की जा सकती है. इनकम टैक्स अधिकारियों की तलाशी रात भर जारी रही.
माना जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी बीबीसी के पिछले कुछ वर्षों के टैक्स विवरण की जांच कर रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, I-T अधिकारियों ने प्रसारक के कार्यालयों में कर्मचारियों से फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं.
वहीं मंगलवार को जारी एक बयान में बीबीसी ने कहा, “आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस स्थिति को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.”
हम दुनिया भर में स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करते हैं-अमेरिका
बीबीसी के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह सर्वेक्षण से अवगत है लेकिन “निर्णय देने की स्थिति में नहीं है”. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, “इस असतत कार्रवाई से परे, जो मैं अधिक व्यापक रूप से कहूंगा वह सामान्य बिंदु है जिसे मैंने इस संदर्भ में लगातार बनाया है, लेकिन एक सार्वभौमिक संदर्भ में भी: हम दुनिया भर में स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करते हैं.”
देश के कानून से ऊपर कोई नहीं है-अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के कानून से ऊपर कोई नहीं है. ठाकुर ने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वेक्षण’ का जवाब देते हुए कहा, “आयकर विभाग समय-समय पर सर्वेक्षण करता है जहां अनियमितताएं पाई जाती हैं और जब सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाता है, तो यह एक विस्तृत प्रेस नोट जारी करता है.”
वहीं यूके सरकार भी स्थिति की “बारीकी से निगरानी” कर रही है क्योंकि बीबीसी ने कहा कि उसके कुछ कर्मचारियों को आयकर अधिकारियों की “चल रही पूछताछ” में सहयोग करने के लिए अपने दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में रहने के लिए कहा गया है.