Wednesday, January 21, 2026

उदयपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी; 3 ने मौके पर ही तोड़ा दम

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur District) में सवारी से भारी जीप (Jeep) बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल (Injured) हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल कोटड़ा में बिलवन की ओर से जा रही जीप का चढ़ाई के दौरान अचानक ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने जीप को काबू में करने की पूरी कोशिश की। लेकिन जीप सड़क से उतरकर सीधे लगभग 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान जीप में कुल 27 लोग सवार थे।

 

इस घटना के बाद मौके पर कई लोग जमा हो गए और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर जमा लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद कोटड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को कोटड़ा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इस हादसे में काबू पिता नरसा गरासिया, रेशमी पति वख्ता गरासिया और सुरेश पिता रोशन गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई। शवो को कोटड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाए हैं।

राजस्थान के उदयपुर जिले में कोटड़ा पूरी तरह से आदिवासी इलाका है। इस इलाके में 120 से अधिक जीपें चलती हैं, जो अक्सर ओवरलोड होती हैं। पूर्व में भी कई बार इस तरह के हाथ से हो चुके हैं और कई लोगों की जान जा चुकी हैं, इसके बावजूद सभी वहां ओवरलोड चलते हैं। बुधवार को हादसे के दौरान जीप में क्षमता से ज्यादा 27 सवारियां बैठी थी।

 

Latest news

Related news