Wednesday, January 21, 2026

प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी विमान क्रैश, स्थानीय छात्रों ने पायलट को किया रेस्क्यू

 Prayagraj IAF training aircraft crash : प्रयागराज में  इंडियन एयरफोर्स का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट जहाज प्रैक्टिस के दौरान तालाब में गिर गया.जिस तलाब में ये विमान क्रैश होकर गिरा, जगह शहर के  केपी कॉलेज के पीछे है जो शहर के बीचो-बीच बना हुआ है. विमान के गिरने के बाद जोर का धमाका हुआ और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात ये रही कि जिस समय ये हादसा हुए उस समय कालेज में छात्र मौजूद थे और छात्रों ने आनन फानन में तालाब में कूद कर दोनो ट्रेनी पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Prayagraj IAF training aircraft crash : स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय ट्रेनी चहाज ने उड़ान भरी वो बिल्कुल ठीक लग रहा था लेकिन उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही अचानक विमान तेजी से नीचे की तरफ आ गया और संतुलन बिगड़ने के कारण विमान तेजी से नीचे आ गया और तालाब में आकर गिरा. जैसे ही विमान पानी में गिरा तेज आवाज हुई जिस सुनकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और प्रशासन को सूचना दी गई. आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया.

एक चश्मदीद ने बताया कि ‘हम लोग स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी आवाज आई. आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग दलदल में फंसे थे. हम लोग तालाब में कूद गए और 2 लोगों को बाहर निकाला.” अब मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम विमान को तालाब से निकालने की कोशिश कर रही है.

Latest news

Related news