बीजेपी को अपना 12वां अध्यक्ष मिल गया है. नितिन नवीन Nitin Nabin ने मंगलवार सुबह पार्टी के दिल्ली हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निवर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला. पीएम मोदी ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. पीएम ने कहा नए नेता मिलेनियल हैं. 45 साल की उम्र में, नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रमुख चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के नेता हैं, और पार्टी के 12वें अध्यक्ष हैं.
पीएम मोदी ने ‘मिलेनियल’ नितिन नवीन की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. दिल्ली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नए नेता मिलेनियल हैं.
उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि, “नितिन जी खुद भी एक तरह से मिलेनियल हैं. वह उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बहुत सारे बदलाव देखे हैं. वह ऐसे दौर से हैं जिसने बचपन में रेडियो पर खबरें सुनीं और आज AI का इस्तेमाल करना अच्छी तरह जानते हैं.
नितिन जी में युवा जोश और बहुत सारा अनुभव दोनों हैं. जैसे ही जनसंघ अपने 75 साल पूरे कर रहा है, मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण के लिए नमन करता हूं”
Nitin Nabin is officially announced as the national president of Bharatiya Janata Party.#BJPPresident pic.twitter.com/7pwNVQJzem
— Kapil Bhargava (@KpBhargava) January 20, 2026
नितिन नवीन बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, उन्होंने जेपी नड्डा से पदभार संभाला
नितिन नवीन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है, उन्हें एक दिन पहले ही निर्विरोध चुना गया था, जब उनके पक्ष में 37 सेट नॉमिनेशन पेपर जमा किए गए थे.
#WATCH | Delhi: Nitin Nabin elected as the national president of Bharatiya Janata Party pic.twitter.com/7v0V7hqvV4
— ANI (@ANI) January 20, 2026
जेपी नड्डा ने अपने उत्तराधिकारी Nitin Nabin को बधाई दी
नितिन नवीन के बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर शपथ लेने के बाद, उनसे पहले यह अहम पद संभालने वाले जेपी नड्डा ने बधाई संदेश जारी किया.
नड्डा ने कहा, “आपने (नितिन नवीन) इतनी बड़ी पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है. आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.”
नितिन नवीन को ‘Z’ कैटेगरी की CRPF सुरक्षा दी गई
BJP अध्यक्ष चुनाव 2026 LIVE: मंगलवार को पदभार संभालने वाले नए चुने गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को कथित तौर पर ‘Z’ कैटेगरी की CRPF सुरक्षा दी गई है. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, BJP के संसदीय बोर्ड ने 14 दिसंबर को BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के कुछ दिनों बाद नवीन को CRPF सुरक्षा कवर दिया.
पीएम मोदी को बीजेपी मुख्यालय में सम्मानित किया गया
नवीन के पदभार संभालने से पहले बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत निवर्तमान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi felicitated at the BJP headquarters
Outgoing BJP national president JP Nadda, BJP national working president Nitin Nabin, Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah, Union Minister Nitin Gadkari also felicitated… pic.twitter.com/AzCrCSqmLQ
— ANI (@ANI) January 20, 2026

