Friday, January 16, 2026

नोएडा में फिर स्कूल बंद, 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां बढ़ीं

Schools in Noida closed again :

नई दिल्ली|भीषण ठंड और हवा में गलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं। जिला प्रशासन ने 16 और 17 जनवरी को 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। 18 को रविवार है। इस तरह अब बच्चों को 19 को ही स्कूल जाना है। वहीं, गाजियाबाद में शुक्रवार से स्कूल खुल गए हैं। लेकिन टाइमिंग 10-3 रखने का आदेश दिया गया है।गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि घने कोहरे और बहुत अधिक ठंड की वजह से पूरे गौतमबुद्धनगर में 8वीं तक के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए डीएम की ओर से जारी निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है, 'नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूल जो सीबीएससी, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य से संबद्ध हैं, 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे।'आदेश को सख्ती से पालन करने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से कहा गया है कि यदि किसी स्कूल ने आदेश का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया था।

गाजियाबाद में सुबह 10 से तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे

गाजियाबाद जिले के सभी प्राइवेट सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल, यूपी बोर्ड के स्कूल और सभी परिषदीय स्कूलों में आज 16 जनवरी से पूर्व निर्धारित समय से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सर्दियों के चलते 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि पूर्व आदेशों के क्रम में सभी स्कूलों का संचालन प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा।

Latest news

Related news