Friday, January 16, 2026

बीजेपी के नए अध्यक्ष के घोषणा की तारीख का हुआ एलान, 19 जनवरी को होगा नॉमिनेशन

भारतीय जनता पार्टी 20 जनवरी को पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष new party president के नाम की घोषणा करेगी, जबकि इस पद के लिए नॉमिनेशन एक दिन पहले 19 जनवरी को भरे जाएंगे, पीटीआई न्यूज़ एजेंसी ने यह रिपोर्ट दी है.

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के नए अध्यक्ष बनने की संभावना

जिस पद को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, वह बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को मिलने की उम्मीद है. बिहार से पांच बार के विधायक को पिछले साल 14 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था, इस कदम को सत्ताधारी पार्टी के अंदर एक पीढ़ीगत बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अगले हफ़्ते पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनके निर्विरोध चुने जाने की भी पूरी संभावना है, क्योंकि किसी दूसरे पार्टी नेता के इस दौड़ में शामिल होने की संभावना कम है.
नड्डा को भी पहले जून 2019 में बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिसके बाद वह 20 जनवरी, 2020 को निर्विरोध चुने जाने के बाद अमित शाह की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे.

कौन है नितिन नवीन

45 साल के नवीन, दिवंगत बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं. पार्टी में उन्हें एक ऐसा नेता माना जाता है जो वैचारिक रूप से मज़बूत हैं और संगठन से गहराई से जुड़े हुए हैं. उनका बैकग्राउंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी है.
वह बिहार में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और बिहार सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं.

new party president के चुनाव के लिए प्रक्रिया 19 जनवरी को शुरू होगी

ANI न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि बीजेपी के मुख्य चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के नाम की घोषणा करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए तीन सेट में नॉमिनेशन भरे जाएंगे.
नॉमिनेशन पेपर के एक सेट पर 20 से ज़्यादा चुने हुए राज्य बीजेपी अध्यक्षों के हस्ताक्षर होंगे. दूसरे सेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निवर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के हस्ताक्षर होंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरे सेट में बीजेपी नेशनल काउंसिल के सदस्यों के सिग्नेचर शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-‘वोट चोरी देश विरोधी काम है’: मिटने वाली स्याही विवाद पर बोले राहुल गांधी

Latest news

Related news