सोमवार को संसद (Parliament) की बैठक शुरु होते ही हंगामा शुरु हो गया. कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषणों के कुछ अंश निकालने के मुद्दे पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने आपत्ति जताई.
ये भी पढ़ें- Aero Show 2023: बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन, पीएम बोले शो भारत के बढ़ते हुए सामर्थ्य का उदाहरण
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष के नेता खड़गे से हुए नाराज़
राज्यसभा में भी विपक्ष भाषणों के कुछ हिस्से हटाने पर अपनी नाराज़गी जताता रहा. इसके साथ ही नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभापति दबाव में काम कर रहे है. जिसपर सभापति जगदीप धनखड़ नाराज़ हो गए और उन्होंने कहा,“विपक्ष के नेता, आपने इतने शब्दों में संकेत दिया है कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं. ये शब्द विलोपित हैं. आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकार का हनन कर रहे हैं. हर बार आप कह रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं.”
विपक्षी दलों के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में की मुलाकात
सोमवार सुबह संसद (Parliament) की रणनीति बनाने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक हुई. विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में मुलाकात की. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कहा, “राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं वही बात उन्होंने कही है. इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है. इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे.”