दिल्ली : कल यानी सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामे की संभावना है. बजट सत्र के पहले हिस्से का कल आखिरी दिन है लेकिन राज्यसभा में विपक्ष वाक आउट कर सकता है, जबकि राहुल को प्रिविलेज नोटिस जारी करने पर लोकसभा में हंगामा हो सकता है.
रजनी पाटिल का निलंबन रद्द हो
एक तो पहले ही राज्यसभा में खरगे के भाषणों के कुछ हिस्सों को काट देने से विपक्ष नाराज था, उसी बीच कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल पर सदन के भीतर का वीडियो बनाने का आरोप लगाकर निलंबित करने से नाराजगी और बढ़ गयी है. शुक्रवार को इसी मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि रजनी पाटिल के मसले पर पूरा विपक्ष एकजुट होकर शुक्रवार को वाकआउट कर चुका है, ये सरकार निरंकुश और तानाशाह है.
नेता विपक्ष मांफी मांगे
मामला सिर्फ इतना ही नहीं है. दरअसल सत्ता पक्ष पहले ही ऐलान कर चुका है कि जिस तरह पीएम के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की, उसके लिए नेता विपक्ष माफी मांगे तभी विपक्षी नेता को सदन में बोलने देंगे. यानी दोनों पक्षों ने ये तय कर लिया है कि सदन में हंगामा करना ही है.
सोमवार को सदन में होने वाली कार्यवाही से पहले उस पर विचार करते हुए कांग्रेस की मीटिंग में ये तय हुआ है कि रजनी पाटिल का निलंबन गलत है. सरकार या तो निलंबन रद्द करे नहीं तो कांग्रेस सदन से विपक्ष के साथ वाकआउट करेगी. अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस वार्ता में इस सवाल पर कहा कि कल सुबह राज्यसभा के विपक्षी नेताओं से बैठक करके हम अपना फैसला बता देंगे.
राहुल को प्रिविलेज नोटिस पर हो सकता है हंगामा
कुल मिलाकर राज्यसभा की तस्वीर काफी हद तक हंगामेदार होने की संभावना है. इस बीच लोकसभा को भी हंगामेदार बनाने की तैयारी चल रही है.इसके लिए राहुल गांधी को प्रिविलेज कमिटी के नोटिस को आधार बनाया जा सकता है लेकिन इस मसले पर लोकसभा में बाकी विपक्षी दलों का कांग्रेस को कितना साथ मिलेगा,ये देखना महत्वपूर्ण होगा.

