Friday, January 16, 2026

साउदी अरब के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन, 142 साल के बुजुर्ग परिवार में छोड़ गये है 134 सदस्य

Nasir bin Radan Died : सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज व्यक्ति नासिर बिन रादान अल-रशीद अल-वदाई (Nasir bin Radan Al-Rashid Al-Wadai) का  निधन हो गया है. उनकी उम्र 142 वर्ष थी. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक 1884 में जन्मे नासिर बिन रदान के परिवार में उनकी कुल 32 पत्नियां थी, जिनसे उनके परिवार को 134 बच्चे और पते पोतियां मिले हैं. बताया जाता है कि इन्होने आखिरी निकाह 110 वर्ष की उम्र में  29 वर्षीय युवती से की थी और फिर 130 वर्ष की आयु में दोबारा निकाह करने की इच्छा जाहिर की थी . 110 साल की उम्र में आखिरी निकाह किया और एक बेटी के पिता भी बने.

Nasir bin Radan Died:जनाजे में शामिल हुए 7 हजार लोग

बताया जा रहा है कि इस सबसे बुजर्ग व्यक्ति के जनाजे की नमाज धाहरान अल जनूब (Dhahran Al Janoub) में अदा की गई, जिसमें 7,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. उन्हें उनके पैतृक गांव अल राशिद में दफनाया गया.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्होने अपने जीवन में 40 से ज्यादा बार हज किया. सादा जीवन जीते थे और सऊदी इतिहास के जीते-जागते गवाह माने जाते थे. साऊदी मीडिया के अनुसार, 1884 में (उस समय सऊदी अरब का एकीकरण भी नहीं हुआ था)। उन्होंने किंग अब्दुल अजीज (संस्थापक) से लेकर वर्तमान किंग सलमान तक का दौर देखा है.

Latest news

Related news