Friday, January 16, 2026

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12.538 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Dhamtari Ganja seized धमतरी :  जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अर्जुनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. धमतरी–नगरी मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 12.538 किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में गांजा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित कुल 4,43,880 रुपये की संपत्ति जप्त की गई. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Dhamtari Ganja seized : गिरफ्तार आरोपियों से बरामद वस्तुएं

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तिलेश सिंह ठाकुर (27) निवासी पंडरिया और तरूणा सिंह राजपूत (26) निवासी कोरबा के रूप में की है. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से गांजा की तस्करी कर रहे थे. तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 12.538 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 1,25,380 रुपये बताई गई. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल (2,85,000 रुपये) और चार मोबाइल फोन (33,500 रुपये) भी जप्त किए गए. कुल जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 4,43,880 रुपये है.

पुलिस की कार्रवाई और आगे की योजना

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई में अपराध क्रमांक 05/26 के तहत धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और गांजा आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य तस्करों और नेटवर्क की भी पहचान की जा रही है.

धमतरी पुलिस ने साफ किया है कि अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है.

Latest news

Related news