Mayawati : बीएसपी प्रमुख मायवती के प्रेस कांफ्रेस के दौरान एक बडा हादसा टल गया. गुरुवार को बीएसपी प्रमुख अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थी, इसी दौरान ह़ॉल में शार्ट सर्किट हो गया और तार में आग लग गई. आग के कारण पूरे कमरे में धुंआ भरने लगा. ये घटना ऐसे समय पर हुई जब मायावती अपनी प्रेस कांफ्रेंस खत्म कर रही थी. देखते ही देखते पूरे हॉल में धुआं भर गया और वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
VIDEO | Lucknow: A minor short circuit was reported during BSP chief Mayawati’s press conference, briefly interrupting the event. Visuals from the venue show the moment of disruption and fire extinguisher being used.#Mayawati #UPNews #LucknowNews
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/NxQ2VLZFwO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
Mayawati के सुरक्षाकर्मियों की फुर्ति से टला हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही शार्ट सर्किट हुआ बिजली के बोर्ड से चिंगारिया निकलने लगी और कमरे में धुंआ भरने लगा. मायावती की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने फुर्ति दिखाते हुए तुंरत मायवती को वहां से हटाया और बाहर निकालकर उन्हें उनके आवास तक ले गये.
सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल बुझाई आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल वहां मौजूद अग्निशमन उपकरण (Fire Extinguishers) से स्प्रे किया और आग पर नियंत्रण किया किया. गनीमत ये रही कि इस घटना में मायावती पूरी तरह से सुरक्षित रही और वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान थोड़ी देर के वहां अफरातफरी का माहौल बन गया.
मायावती की सुरक्षा पर उठे सवाल ?
बीएसपी प्रमुख मायावती को जिस तरह जेड प्लास ( Z+) सिक्योरिटी मिली हुई है, उसे देखते हुए इस घटना से उनकी सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. मायावती के जन्मदिन के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा होते हैं. इस साल भी उनके जन्मदिन के मौके पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अन्य लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे. इस बड़े आयोजन की पूर्व जानकारी होने के बावजूद इस तरह की चूक ने मायावती की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं.इस आकस्मिक घटना को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. फिलहाल कांफ्रेंस रुम में लगी आग पर नियंत्रण कर लिया गया है, अब आग के कारणों की जांच की जा रही है.

