Friday, January 16, 2026

चूड़ादही भोज में भाई तेजस्वी के ना पहुंचने से झल्लाये तेज प्रताप, बोले-रात तक करुंगा इंतजार

Tej Pratap Dahi Chura Bhoj : बिहार की राजधानी पटना में मकरसंक्रांति के मौके पर दही चूड़ा का भोज भी राजनीतिक मेल मिलाप का एक बड़ा जरिया हो गया है. एक दिन पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दही चूड़ा का भोज दिया,जिसमें लालू परिवार से सभी लोग पहुंचे. इस भोज में अपने घर से निकाले गये तेज प्रताप पिता लालू प्रसाद यादव , भाई तेजस्वी और मां राबड़ी देव से मिले. खूब तस्वीरें भी खींची गई लेकन अगले ही दिन यानी आज तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज से तेजस्वी यादव नदारत रहे. तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पहुंचे और बेटे को आशीर्वाद भी दिया, लेकिन छोटे भाई तेजस्वी का ना पहुंचना चर्चा का विषय बन गया.

Tej Pratap Dahi Chura Bhoj : तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर दिया भोज

पटना में तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर मकरसंक्रांति के मौके पर दही चूड़ा का भोज दिया जिसमें पिता लालू प्रसाद यादव तो पहुंचे ही, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए. इसके अलावा कई दलों के नेता भी इस भोज में आये, जो लोग भोज में आये उससे अधिक चर्चा  उस व्यक्ति की रही जो भोज में नहीं आये यानी तेजस्वी यादव की.  इसके बारे में जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया को उन्होने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. तेज प्रताप बोले – उन्हे आना होगा तो अपने आप आयेंगे. वो रात 9 बजे तक अपने  भाई का इंतजार करेंगे.

पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव कहा कि वो खुद न्योता देने गये थे. इसलिए अब उनको आना है या नहीं, ये तो उनको यानी तेजस्वी यादव को ही सोचना है. हम उनको पकड़ कर तो नहीं ला सकते हैं.

 भोज में भी जयचंद का जिक्र

पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके भाई तेजस्वी यादव जयचंदों से घिरे हुए हैं., इसलिए भोज में नहीं पहुंचे हैं. तेज प्रताप यादव पहले भी और विधानसभा चुनावों के बीच तो जम कर जयचंदों और गद्दारों का जिक्र करते रहे हैं. आज उन्होने एक बार फिर तेजस्वी यादव के ना आने का कऱण जयचंदों को बताया.

तेज प्रताप का मजाकिया अंदाज  

तेजप्रताप यादव ने अपने भाई के नामआने को लेकर RJD पर भी मजाकिया अंदाज में निशाना साधा और अपने चिरपरिचित मजाकिया अंदाज में बोले कि , ‘तेजस्वी यादव को हम कहना चाहते हैं कि वो अपनी पार्टी RJD को मेरी पार्टी JJD (जनशक्ति जनता दल) में मिला’ दें..

बंगाल में चुनाव लड़ेगी जेजेपी

बिहार चुनाव में मिली भारी असफलता के बावजूद तेज प्रताप यादव का कहना है कि उनकी पार्टी जन शक्ति जनता जल ( JJD) इस बार पश्चिम बगाल विधानसभा  चुनाव लड़ेगी. JJD  अब उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली MCD चुनावों में भी उतरने की तैयारी में है, जिससे उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा साफ दिख रही है.

 इन नेताओं ने बनी दही चूड़ा भोज से दूरी

जानकारी  मुताबिक तेज प्रताप ने अपे दहीचूड़ा भोज में एनडीए के कई बड़े नेताओ को निमंत्रण दिया था , इनमें से केवल तीन लोग ही उनके घऱ पर पहुंचे.जिन बड़े नेताओं ने दहीचूड़ा भोज से दूरी बनाई उसमें राष्ट्रीय लोक मोर्चा से मंत्री दीपक प्रकाश, हम पार्टी के मंत्री संतोष सुमन, बिहार विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह,  जेडीयू से मंत्री मदन सहनी, विधानसभा स्पीकर प्रेम कुमार, वीआईपी नेता मुकेश साहनी,  जेडीयू से लेसी सिंह, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, बीजेपी से मंत्री रामकृपाल यादव, मंत्री लखींद्र पासवान, दिलीप जायसवाल और जेडीयू से मंत्री रीता निषाद शामिल हैं.

Latest news

Related news