नई दिल्ली|गुरुग्राम में 50 वर्षीय कैन्टीन संचालक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का चचेरा भाई निकला। दोनों के बीच वर्ष 2011 से चला आ रहा पुराना कारोबारी विवाद इस वारदात की वजह बना।इस मामले में मृतक की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई है, जो बसई एन्क्लेव पार्ट-2 का रहने वाला था। 6 जनवरी की सुबह संजय अपनी कार से सेक्टर-34 स्थित कैन्टीन के लिए निकला था। इसी दौरान सेक्टर-37डी के राम पार्क के पास उसकी कार को टक्कर मारी गई। जब संजय वाहन से बाहर निकला तो उसे गोली मार दी गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक के बेटे की शिकायत पर 7 जनवरी को सेक्टर-10 थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। जांच बाद में क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा (56), निवासी दहकोरा गांव, रोहतक और अनिल (48), निवासी कंडोरा गांव, बागपत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुदत्त को 10 जनवरी को देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। वहीं, अनिल को सोमवार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गुरुदत्त मृतक का मामा का बेटा यानी चचेरा भाई है और देहरादून में एक कैफे चलाता है। दोनों ने 2011-12 तक साथ मिलकर कारोबार किया था, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते साझेदारी टूट गई। तभी से उनके बीच विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में गुरुदत्त ने अनिल के साथ मिलकर संजय की हत्या की साजिश रची।पुलिस के अनुसार, अनिल ने दिसंबर के आखिर में रेकी की थी। 6 जनवरी को आरोपियों ने संजय की कार को टक्कर मारी और मौका मिलते ही गुरुदत्त ने उसे गोली मार दी। जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या पूरी तरह से पूर्व-नियोजित थी। गुरुदत्त ने अनिल को रेकी और हत्या के लिए करीब 10 लाख रुपये दिए थे।पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने हत्या और पुलिस से बचने के तरीकों के लिए यूट्यूब वीडियो तक देखे थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

