नई दिल्ली|राजधानी दिल्ली के हाई-प्रोफाइल इलाके मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 8:05 बजे हुई, जब घर के एक कमरे में रखे बेड में आग भड़क उठी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तेज कार्रवाई से महज 10 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
कोई हताहत नहीं, नुकसान भी न के बराबर
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और कोई बड़ा नुकसान भी नहीं हुआ। दिल्ली फायर सर्विस की तीन गाड़ियां और दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, कारणों की जांच जारी
दिल्ली फायर सर्विस के सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया, 'कॉल मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। आग एक कमरे में लगी थी, जिसे अब पूरी तरह बुझा दिया गया है। हमने सीनियर अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। आग का सटीक कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या बिस्तर से जुड़ी कोई बिजली की समस्या होने की संभावना जताई जा रही है। किसी तरह का कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है।'

