प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अपने साध्वी लुक से वायरल हुई हर्षा रिछारिया को अब धर्म रास नहीं आ रहा है. महाकुंभ के दौरान साध्वी के रूप में लाइम लाइट में आने वाली हर्षा ने अब धर्म के ठेकेदारों और उन्हें लगातार ट्रोल करने वाले लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई है. हर्षा रिछारिया ने एक वायरल वीडियो में एक साल में उनके साथ हुई घटनाओं के बारे में बताती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने जमकर उन सभी लोगों के ऊपर भड़ास निकाली है जिन लोगों ने इस दौरान उन्हें टारगेट किया और ट्रोल भी किया।
हर्षा रिछारिया ने छोड़ी धर्म की राह
सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया ने एक वीडियो शेयर करके सभी यूजर्स को हैरान कर दिया है. इतने समय से धर्म का चोला ओढ़ने वाली हर्षा ने अचानक धर्म के रास्ते को छोड़कर वापस अपनी पुरानी लाइफ में जाने का फैसला लिया है. हर्षा ने बताया कि मैं धर्म की राह पर चलते हुए कोई गलत काम नहीं कर रही थी, लेकिन फिर भी लोगों ने मुझे ट्रोल किया. मैंने धर्म के मार्ग पर चलने के लिए जो भी कदम उठाए उन्हें बार-बार ट्रोल किया गया. इन सभी से मेरा मनोबल टूट गया. हर्षा ने कहा कि मैं उन लोगों को बता दूं जिनको लगता है कि महाकुंभ के बाद मैंने धर्म को धंधा बनाकर करोड़ो रुपये छापे हैं तो मेरा उनसे कहना है कि मैं इस समय उधारी में हूं।
धर्म में आने से पहले थी प्राउडी एंकर
हर्षा ने वीडियो में कहा कि धर्म में आने से पहले मैं एक प्राउडी एंकर थी. मैं पहले जाे कर रही थी वो काम अच्छा था और मैं उससे खुश थी. हर्षा ने आगे कहा कि आप अपना धर्म अपने पास रखो. मैं आज ही अपनी इस धर्म की यात्रा को विराम दे रही हूं. हर्षा ने आगे कहा कि अगर कोई मुझसे पूछेगा धर्म के बारे में तो मैं यही कहूंगी कि अपने परिवार को समय दो और घर में बने मंदिर में ही पूजा अर्चना करो वहीं धर्म है. उन्होंने कहा कि अपना धर्म अपने पास रखो मैं जा रही हूं।
हर्षा की वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ लाखों लोगों ने इसे देखा और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा ”क्या हुआ बहन थक गईं क्या आप?” तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि ”आप बहुत अच्छा कर रही हैं, मत जाइए” इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि ”माया से आप भी नहीं बच पाईं, लोगों पर क्यों ध्यान देना, अपने काम में लगी रहो।”

