Tuesday, January 13, 2026

ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान मृतकों की संख्या पहुंची 2 हजार,ट्रंप ने दी मिलिट्री एक्शन की धमकी

Iran protest :  ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच मरने वालों की तादाद 2000 पहुंच गई है. समाचार एजेंसी रायटर्स ने ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया कि विरोध प्रदर्शन के बीच लगभग 2,000 लोग मारे गए हैं और इन मौतों के लिए “आतंकवादी” ज़िम्मेदार हैं. रायटर्स के मुताबिक ईरान से जो खबरें आ रही है,उसमें मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती हुई बताई जा रही है.

Iran protest को लेकर ट्रंप की चेतावनी 

इस बीच अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कार्रवाई बंद नही करता है तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति पहले भी कई बार कह चुक हैं कि वो ईरान पर हमला करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिलहाल उन खबरों की तहकीकत कर रहे हैं जो इरान से आ रही है.

ईरान पर अमेरिकी हमले की संभावना के बारे में न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने कहा कि ‘ईरानी सरकार की ओर से सार्वजनिक रूप से ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, वो निजी मैसेजेस से काफी अलग हैं. इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि पहले इन खबरों की तहकीकत कर ली जाये, ताकि स्थिति का समाधान ढूंढा जा सके. प्रेस सचिव ने कहा कि  राष्ट्रपति ट्रंप ने ये साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा और ये बात ईरान से बेहतर कोई नहीं जानता है .

 वहीं बार-बार अमेरिका की तरफ से आ रही धमकियो के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि ईरान भी युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ईरान से व्यापार करने वाले देशो के खिलाफ अमेरिका सख्त

ईरान पर चौतरफा दवाब बनाने के लिए अमेरिका ने उन देशो के साथ सख्त रुख अपना लिया है जो ईरान के साथ व्यापारिक रिश्तों में हैं. ट्रंप ने बीते 12 जनवरी को घोषणा की थी कि जो देश भी ईरान के साथ कारोबार करेगा, अमेरिका उन देशो पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया लगायेगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हेंडल ट्रूथ पर लिखा-‘तुरंत प्रभाव से इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ किए जा रहे किसी भी और सभी व्यापार पर 25 फीसदी का टैरिफ देगा. यह आदेश अंतिम और निर्णायक है.’

फिलहाल मिलिट्री एक्शन पर रुका हुआ है अमेरिका

अमेरिका राष्ट्रपति कई बार ये कह चुके हैं कि अगर ईरान शातिपूर्ण प्रोटेस्ट करने वाले लोगों के उपर बल का प्रयोग करता है तो ये उनके लिए रेड लाइन होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से कहा जा रहा है कि ईरान लगातार रेडलाइन क्रॉस कर रहा है ऐसे में  व्हाइट हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम कड़े अप्शन पर विचार कर रही है.व्हाइट हाइस की तऱफ से एक बयान में कहा गया है कि फिलहाल अमेरिकी अधिकारी ईरान के साथ बातचीत कर रहे हैं और अमेरिकी सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप पहले परखना चाहते हैं कि ईरान की धमकियों में कितना दम है.

Latest news

Related news