Tuesday, January 13, 2026

I-PAC raid: ED ने ममता बनर्जी के छापे के दौरान आने से पैदा हुई रुकावट को लेकर याचिका दायर करने की कोलकाता हाई कोर्ट से इजाज़त मांगी

I-PAC raid: गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता हाईकोर्ट से संपर्क कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ याचिका दायर करने की इजाजत मांगी है. ईडी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रतीक जैन के घर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में जारी छापे के दौरान पहुंचे और जांच एजेंसी की जांच में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाया है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मारा था प्रतीक जैन के घर छापा

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कहा कि उसने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 10 जगहों पर छापे मारे, जिनमें से छह पश्चिम बंगाल में और चार दिल्ली में थे. इनमें टॉप पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) का ऑफिस और इसके को-फाउंडर और डायरेक्टर प्रतीक जैन का कोलकाता स्थित घर भी शामिल है.

ममता ने जांच एजेंसी पर लगाया पार्टी की चुनावी रणनीति जब्त करने की कोशिश का आरोप

I-PAC पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए पॉलिटिकल कंसल्टेंसी करती है और उसके IT और मीडिया सेल का काम भी देखती है.
काफी हंगामे के बीच, ममता बनर्जी रेड के दौरान दक्षिण कोलकाता में जैन के घर पहुंचीं और आरोप लगाया कि जांच एजेंसी उनकी पार्टी के संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स और हार्ड ड्राइव को ज़ब्त करने की कोशिश कर रही थी, जिनमें पार्टी की चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी थी.

I-PAC raid मामले में ED ने कलकत्ता हाई कोर्ट को क्या बताया

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बनर्जी के रेड में दखल देने के बाद, प्रवर्तन निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कलकत्ता हाई कोर्ट की जस्टिस सुव्रा घोष का ध्यान इस मामले की ओर दिलाया और अपनी जांच में दखलअंदाजी का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर करने की अनुमति मांगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसे बिना किसी रुकावट के अपनी जांच करने की अनुमति मिले.
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि बनर्जी रेड के दौरान जैन के घर में घुस गईं और अपने साथ अहम सबूत जैसे फिजिकल डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले गईं.
उसने यह भी आरोप लगाया कि जैन के घर के बाद, बनर्जी अपने सहयोगियों और पुलिस के साथ सॉल्ट लेक में I-PAC के ऑफिस गईं और वहां से “जबरदस्ती फिजिकल डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हटा दिए”.
ED ने कहा कि बनर्जी के कामों और कोलकाता पुलिस कमिश्नर, जो जैन के घर आने पर उनके साथ मौजूद थे, की वजह से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत चल रही जांच में “रुकावटें” आईं.
ED ने बनर्जी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि ये छापे राजनीतिक मकसद से मारे गए थे और कहा, “यह साफ किया जाता है कि तलाशी सबूतों पर आधारित है और किसी राजनीतिक संगठन को निशाना नहीं बनाया गया है. किसी भी पार्टी ऑफिस की तलाशी नहीं ली गई है.”
ED ने कहा, “यह तलाशी किसी चुनाव से जुड़ी नहीं है, और यह मनी लॉन्ड्रिंग पर रेगुलर कार्रवाई का हिस्सा है। यह पूरी तरह से तय कानूनी सुरक्षा उपायों के अनुसार की गई है.”

ये भी पढ़ें-कोलकाता में प्रतीक जैन की फर्म I-PAC पर ईडी की रेड ,सीएम ममता बैनर्जी हुई आगबबूला

Latest news

Related news