Tuesday, January 13, 2026

तुर्कमानगेट मस्जिद के पास सपा सांसद की मौजूदगी को भाजपा ने बनाया मुद्दा तो बदले में सपा ने पूछा ये सवाल

Turkman Gate Mosque :दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास मौजूद फैज-ए-इलाही मस्जिद के अगल- बगल हुए अतिक्रमण को हटाने के दौरान हुए बवाल के मामले में सियासत तेज हो गई है. बवाल के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद  मोहिबुल्लाह नदवी की मौजदूगी पर बीजेपी की तरफ से संगीन आरोप लगाये गये हैं. बीजेपी ने मौके पर मौजूद सपा नेता मोहिबुल्लाह नकवी की मौजदूगी को बवाल से जोड़ा, जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है. सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि अगर सपा नेता वहां मौजूद थे तो इसमें क्या बड़ी बात हो गई ?

Turkman Gate Mosque के पास रात 1.30 बजे पहुंची थी MCD टीम

दिल्ली नगर निगम के द्वारा तुर्कमान गेट के पास बनी मस्जिद के आस-पास  का अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी की टीम आज सुबह 8 बजे पहुंचने वाली था लेकिन सुबह का इंतजार किये बिना टीम रात डेढ़ बजे ही फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पहुंच गई. अचानक टीम के आने के बाद हंगामा सुनने के बाद समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश के रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी वहां पहुंचे थे. नदवी रात करीब डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे थे.

रामपुर सांसद नदवी के मौके पर पहुंचने के लेकर बीजेपी ने कई आरोप लगाये हैं. बीजेपी के आरोप के जवाब में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा है कि रात के अंधेरे में बुलडोजर लेकर जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिये. एसटी हसन ने गृहमंत्री अमित शाह से एमसीडी के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है  .

‘भाजपा शाषित राज्यो में निशाने पर मुसलमान’- हसन

सपा नेता एसटी हसन ने अपने बयान मे कहा कि देश  में जहां बीजेपी का शासन है, उन सभी राज्यो में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. हसन ने सवाल किया कि अभी जबरन अतिक्रमण हटाने आये, उस समय  ये निगम कहां था जब अतिक्रमण हो रहा था, तब अधिकारी कहां थे?  कार्रवाई तो उन अधिकारियों पर होनी चाहिए, जिन्होंने अतिक्रमण होने दिया. हसन ने कहा कि इतने संवदेनशील इलाके (मस्जिद के आस-पास) में रात में बुलडोजर कार्रवाई करना ठीक नहीं था.

हसन ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम को अब रात के अंधेरे में बुल्डोजर एक्शन लेने की आदत पड़ गई है. दिल्ली में कई मजारों को साफ कर दिया गया और इनकी नजर मस्जिदों पर है.

नदवी की मौजूदगी पर पूछा सवाल- क्या कट्टा लेकर आए थे नदवी?

सपा पूर्व सांसद ने एमसीडी की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि MCD को रात के दो बजे वहां जाने की क्या जरूरत थी?

लोग उत्तेजित क्यों हुए?

एसटी हसन ने कहा कि “सारे बवाल के लिए अधिकारी जिम्मेदार है. यह देश यहां के देशवासियों का है, प्रशासन का नहीं. अगर नदवी मौके पर पहुंचे तो ये उनके प्रोटोकॉल में है कि वो बतौर सांसद कहीं भी जा सकते हैं. अगर वो वहां खड़े हो गए तो क्या वह संदिग्ध हो गए? क्या तमाशा बना रखा है?”

सपा नेता की प्रशासन के सलाह  

एसटी हसन ने कहा कि अगर अतिक्रमण है तो आपको पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिये, फिर उन अधिकारियों पर एक्शन लेना चाहिये जिनके रहते ये हुआ.

हसन ने सवाल पूछा कि किया जब वहां नदवी पहुंचे तो क्या उनके हाथ में पत्थर या कट्टा था ? उन्होने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि इन्होने कानून का मजाक बना दिया है और इस बहाने सपा को घेरने का मौका मिलने से खुश हो रहे हैं.

Latest news

Related news