संसद के बजट सत्र में लगातार हंगामा जारी है. उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाप जेपीसी की मांग कर रहे सदस्यों के हंगामे के बीच पीएम मोदी दे रहे हैं अपना जवाब . सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस का अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए कहा कि खड़गे जी की शिकायत रहती है कि मैं उनके क्षेत्र में आ जाता हूं , पीएम ने खड़गे जी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में हमने जन धन योजना के तहत रिकार्ड खाते खुलवाये. पीएम ने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि एक तरफ जहां आम लोगों के खाते खुल रहे हैं, दूसरी तरफ कुछ लोगों के खाते बंद हो रहे हैं…
विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर आरोप लगा रहा है. पीएम पर अडानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की..