Tuesday, January 13, 2026

जेडीयू पार्षद राधाचरण साह के ठिकानों पर तीसरे दिन भी IT की रेड जारी,125 करोड़ कैश के साथ 250 करोड़ के लेनदेन के सबूत मिले

आरा  : जेडीयू के विधान विधान पार्षद राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के कई ठिकानों पर आज भी आयकर विभाग की टीम की छापेमारी जारी है. अब तक आयकर विभाग की टीम ने 125 करोड़ नगदी जब्त किया है. इसके साथ ही 250 करोड़ के लेनदेन के सबूत के साथ-साथ 40 करोड़ के फिक्स डिपाजिट के कागजात भी मिले हैं. आयकर विभाग की टीम जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ा रही है वैसे-वैसे टीम को उनकी अकूत सम्पतियों की जानकारी मिल रही है.

JDU पार्षद राधा चरण साह के आरा निवास पर छापेमारी जारी, परिजन फरार

गुरुवार को जेडीयू एमएलसी के आरा स्थित घर पर आयकर की टीम छापेमारी कर रही है. राधा चरण साह की चल और अचल संपत्तियों के बारे में छानबीन च रही है.अब तक जो जानकारी निकल कर आई है उसके मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने साह के आरा शहर स्थित अनाईठ फार्म हाउस को केंद्र (मुख्यालय) बनाया है. उनके साथ साह के करीबियों के पटना, आरा, बक्सर के अलावा मनाली, हरिद्वार, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, झारखंड और दिल्ली के 28 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. आईटी की टीम ने राधाचरण के लॉकर की चार घंटे तक जांच की है. बताया जा रहा है कि जब से राधाचरण साह के ठिकानों पर आयकर री रेड शुरु हुई उनके परिजन मौके से फरार हैं.

आरा में राधा चरण साह के PNB के लॉकर की 4 घंटे तक हुई छानबीन

मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर टीम ने जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह के आरा चौक ब्रांच स्थित पीएनबी शाखा में उनके खाते और लॉकर को चार घंटे तक खंगाला। लॉकर में क्या रखा है और खाते के लेनदेन की पुष्टि अभी नहीं हुई है लेकिन यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि आयकर विभाग के  10 से 12 अधिकारियों की टीम बैंक में देर रात तक  रही.

छापमारी में मिले कागजातों के बारे में घर में उपस्थित लोगों पूछताछ

बताया जा रहा है कि, आयकर की टीम छापेमारी में एक-एक कागजात का अच्छी तरह से जांच कर रही है। इसके बाद संबंधित घरों में उपस्थित लोगों से इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। सभी लोगों को कागज को लेकर उन्हें अपना पक्ष रखने का भी मौका दिया जा रहा है.

Latest news

Related news