मीडिया की खबरों के मुताबिक कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे, रेहान वाड्रा ने सोमवार को अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग Aviva Baig से सगाई कर ली है. उम्मीद जताई जो रही है की दोनों की शादी अगले कुछ महीनों में हो सकती है.
दोनों परिवारों की मौजूदगी में किया रेहान ने अवीवा को प्रपोज़
NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रेहान वाड्रा ने अपने सात साल के पार्टनर अविवा बेग को दोनों परिवारों की मौजूदगी में प्रपोज़ किया और उन्होंने प्रपोज़ल मान लिया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि परिवारों ने अपनी सहमति दे दी है और कल राजस्थान के रणथंभौर में एक बड़ा सगाई समारोह होने की संभावना है.
खास बात यह है कि अवीवा ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर रायहान के साथ एक फ़ोटो शेयर की थी. बाद में उन्होंने उस इमेज को अपने हाइलाइट्स में सेव कर लिया.
रायहान वाड्रा पेशे से एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं
वाड्रा एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं जो दस साल की उम्र से ही फ़ोटोग्राफ़ी के ज़रिए ज़िंदगी को डॉक्यूमेंट कर रहे हैं. APRE आर्ट हाउस वेबसाइट पर उनके बायो के अनुसार, उनके काम में वाइल्डलाइफ़, स्ट्रीट और कमर्शियल फ़ोटोग्राफ़ी शामिल है.
2021 में, उन्होंने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपना पहला सोलो शो किया था. इस एग्ज़िबिशन में क्रिएटिव आज़ादी के विचारों पर फोकस किया गया था.
बायो में बताया गया है कि उसी साल, वह कोलकाता में ‘द इंडिया स्टोरी’ प्रदर्शनी का भी हिस्सा थे.
Aviva Baig कौन हैं?
इस बीच, अविवा ने OP जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई करने से पहले दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की.
उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह अपनी माँ की तरह एक इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर काम करती हैं, और फोटोग्राफी और प्रोडक्शन में भी शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि उनका काम सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित है और सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता है. अविवा कथित तौर पर एक पूर्व नेशनल-लेवल फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं.
अविवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पिता, इमरान बेग, एक बिजनेसमैन हैं, और उनकी माँ, नंदिता बेग, एक इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर काम करती हैं.
ये भी पढ़ें-रुसी राष्ट्रपति के आवास पर 91 ड्रोन से हमला,रुस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप, यूक्रेन ने किया इंकार

