Tuesday, January 13, 2026

‘बहुत दुखी हूं’, खालिदा जिया की मौत पर बोले पीएम मोदी, भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान के लिए तारीफ की

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया Khaleda Zia के निधन पर दुख जताया और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके पिछले योगदान को याद किया. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की नेता के निधन पर शोक जताते हुए PM मोदी ने कहा कि उनकी मौत की खबर सुनकर उन्हें “बहुत दुख हुआ”.

पीएम मोदी ने लिखा शोक संदेश

X पर पीएम मोदी ने लिखा: “ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.”
उन्होंने भारत-बांग्लादेश के डिप्लोमेटिक संबंधों को बढ़ावा देने में खालिदा जिया की भूमिका को भी माना और कहा कि उनके “महत्वपूर्ण योगदान” को हमेशा याद रखा जाएगा.

PM मोदी ने 2015 में बांग्लादेश की नेता से हुई मुलाकात को याद किया, जब उन्हें भारत का प्रधानमंत्री बने एक साल हुआ था. PM मोदी ने लिखा, “हमें उम्मीद है कि उनका विजन और विरासत हमारी पार्टनरशिप को गाइड करती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

मंगलवार को 80 साल की उम्र में Khaleda Zia ने ली आखिरी सास

खालिदा जिया, 80 साल की, मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया, उनकी पार्टी BNP ने आज पहले एक बयान में यह बताया. जिया बांग्लादेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण हस्ती थीं और उनकी मौत उनके बेटे तारिक रहमान के लंदन में 17 साल के वनवास के बाद देश लौटने के कुछ ही दिनों बाद हुई है.
1991 में, खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं, और बाद में 2001 से 2006 तक इस पद पर दूसरा कार्यकाल संभाला. उनके राजनीतिक करियर की सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक शेख हसीना के साथ उनकी दुश्मनी थी.
खास बात यह है कि खालिदा जिया की मौत के बाद पीएम मोदी की उनकी बड़ी तारीफ ऐसे समय में आई है जब शेख हसीना भारत में निर्वासन में हैं. हसीना, जो सालों से जिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी थीं, अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से भारत में रह रही हैं.

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन, शेख हसीना ने जताया ‘गहरा दुख’

Latest news

Related news