नालंदा : बिहार में शादी विवाह हो या कोई और शुभकार्य, लोग इन अवसरों पर हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन की रोक के बावजूद लोग हर्ष फायरिंग करके खुशी के नाम पर मुसीबत को न्योता देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला नालंदा के दहपर ओपी थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां परमानंद बीघा गांव में देर रात बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक 5 साल के बच्चे मोहित को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही गांव से लेकर पुलिस प्रशासन तक में हड़कंप मच गई. तुरंत इलाके के सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, नूरसराय दहपर थानाध्यक्ष की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की . जांच के दौरान वहां पर मौजूद चश्मदीदों से पूछताछ हुई और सबूत के तौर पर पुलिस मौके पर मौजूद खून से लथपथ कुर्सी और दरी अपने साथ ले गई. मामले में कुल 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. हर्ष फायरिंग के सवालों पर डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है इस मामले में जो लोग शामिल होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अनुसंधान चल जा रहा है.
हर्ष फायरिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन
आपको बता दें कि हर्ष फायरिंग को लेकर 2013 में ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और सख्त लहजे में कहा है कि अगर कोई किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग करते है तो तत्काल उसका शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया जाये.सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन में साफ तौर से कहा गया है कि जब भी कोई ऐसा मामला होता है तो आदेश का अक्षरश:पालन किया जाये.