Tuesday, January 27, 2026

तेज हवाओं ने दिलाई दिल्ली को जहरीली हवा से राहत,AQI 271 पर आया, ग्रैप-4 की पाबंदियां हटी

Delhi AQI : लगतार स्मॉग के काऱण दम घोंटती दिल्ली की हवा में दिन भर खिली धूप और तेज हवाओं ने थोड़ी राहत का एहसास दिलाया है. दिल्ली में बुधवार को लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत महसूस हुई. हवा में प्रदूषण की मात्रा को पैरामीटर पर देखा जाये तो AQI 271 दर्ज हुआ, जो दिल्ली के लोगों के लिए बेहद राहत की बात है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार था जो जानलेवा की कैटैगरी में आ रहा था, अब ये स्थिति (AQI INDESX) में ‘खराब’ तक पहुंची है.

Delhi AQI में पिछले 24 घंटों में 141 अंकों का सुधार 

AQI मीटर के हिसाब से देखा जाये तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 141 अंकों का सुधार हुआ है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आज यानी बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 अंक रिकॉर्ड किया गया. हवा की स्थिति मे सुधार के बाद सरकार ने फिलहाल दिल्ली से ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दी हैं. जब तक हवा कि गुणवत्ता में ठीर तरह से सुधार नहीं आ दाता है, जब तक ग्रैप 1, ग्रैप 2 और ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू रहेंगी. हवा की गुणवत्ता में ये सुधार दिन भार खिली तेज धूप और हवा के कारण आया है.

 ग्रैप 4 की पाबंदियां हटाने पर किसे मिलेगी राहत

कंस्ट्रक्शन कार्यों में मिल सकती है राहत

हवा का स्तर जानलेवा होने के बाद सरकार ने के लगाये ग्रैप 4 के बाद हर तरह के निर्माण कार्यों , ध्वस्तीकरण आदि पर रोक लगा दी गई थी, जिसके कारण बिल्डिंग निर्माण से लेकर सड़कों और अन्य जगहों पर चल रहे निर्माण कार्य बंद थे. हवा की गुणवत्ता सुधरने के बाद एक बार फिर से इन कार्यों की इजाजत मिलने की उम्मीद है.

हाइब्रिड मोड से नार्मल मोड पर आयेंगे स्कूल

ग्रैप 4 लागू होने के बाद दिल्ली से लेकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में क्लास 6 से लेकर 9 और 11वीं तक के बच्चों के लिए छात्रों के लिए कक्षाएं हाईब्रिड मोड में चलाने के निर्देश दिये गये थे. अब ग्रैप 4 हटने के बाद छात्र एक बार फिर से नार्मल मोड में अपने स्कूल जा सकेंगे.

वर्क फ्रॉम होम हटाने पर भी हो सकता है विचार

दिल्ली में ग्रैप-4 की पांबंदियां लागू करने के बाद सभी सरकारी और निजी कंपनियों को आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का जो आदेश दिया गया था उस आदेश को अब वापस लिया जा सकता है.

दिल्ली में डीजल से चलने वाले बीएस-चार और उससे नीचे के भारी मालवाहक वाहन के संचालन पर प्रतिबंध लगा था. ऐसे में इस पर भी कुछ राहत मिल सकती है.

Latest news

Related news