Wednesday, January 28, 2026

विधानसभा में सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी,कोडिन कफ सिरफ मामले में बुल्डोजर एक्शन की तैयारी   

Yogi Aditya Nath : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी ने आज समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया.  कोडिन कफ सिरफ मामले में दावा किया कि तस्कर का संबंध समाजवादी पार्टी से है.सीएम योगी ने सदन में तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई करेंगे कि ‘फातेहा पढने’ लायक भी नहीं छोड़ेंगे. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर वंदे मातरम और तुष्टीकरण के मामले में आड़े हाथों भी लिया.

Yogi Aditya Nath- कोडिन के सिंडिकेट के साथ सपा का कनेक्शन

कोडिन कफ सिरफ मामले में सीएम योगी ने विधानसभा में फोटो और  दस्तावेजों को दिखाकर दावा किया कि इस सिरप के अवैध डायवर्जन में शामिल आरोपी अमित यादव समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी हैं.

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस मामले में एक हजार से अधिक नमूने लिये हैं और कड़ी कार्रवाई की है. सीएम ने कहा कि इस सीरफ को बनाने वाले आरोपियों को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय ही लाइसेंस मिले थे. सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि तुष्टिकरण के लिए वंदे मारतम् का अंश हटाने वालों को देश से मांफी मांगनी चाहिये.

शुभम जायसवाल से समाजवादी पार्टी का संबंध !

सीएम योगी ने कोडिन सिंडिकेट से समाजवादी पार्टी के संबंध पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या अमित यादव वाराणसी कैंट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी नहीं था.सीएम ने आरोप लगाया कि इस मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल की फंडिंग पर अमित यादव ने 2024 में दुबई की यात्रा की थी. योगी ने सदन को बताया कि मनोज यादव, राजीव यादव और मुकेश यादव जैसे फर्जी नाम रखकर और फर्जी फर्म बनाकर अवैध कारोबार चलाये जा रहे हैं. सीएम समाजवादी पार्टी पर  तंज कसते हुए कहा कि ‘आलोक सिपाही है पक्का सपाई’, जिसे सरकार ने बर्खास्त किया है और उसकी तस्वीरें अखिलेश यादव के साथ मौजूद हैं.

तुष्टिकरण पर प्रहार 

सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के तुष्टीकरण के इतिहास पर प्रहार करते हुए कहा कि 1937 में मोहम्मद अली जिन्ना ने लखनऊ से ही ‘वंदे मातरम’ के खिलाफ नारा बुलंद किया था. पंडित नेहरू ने सुभाष चंद्र बोस को चिट्ठी लिखकर  मुस्लिम समाज में असहजता की बात कही और 26 अक्टूबर 1937 को कांग्रेस ने वंदे मातरण गीत का अंश  हटाने का निर्णय लिया. सीएम योगी ने कहा कि देश में जिसे सद्भाव कहा गया, वो असल में तुष्टीकरण की ही शुरुआत थी.

‘सच कड़वा होता है, गुमराह करना छोड़ें’

सीएम योगी ने सपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष को गुमराह करना बंद करना चाहिए. विभोर राणा जैसे लोगों को सपा सरकार को 2016 में लाइसेंस जारी किए थी वहीं वर्तमान सरकार अब उनपर कार्रवाई कर रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास मे  केवल तथ्य नहीं होता बल्कि चेतावनी भी होती है. नई पीढ़ी को हर सच जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि जो लोग आज भी वंदे मातरम का बहिष्कार कर रहे हैं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

Latest news

Related news