Ahmedabad Nirbhaya Case : गुजरात के राजकोट में निर्भया कांड जैसी वारदात घटी. पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुलिस आरोपी रामसिंह को घटनास्थल पर ले गई, जहां उसने पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस की फायरिंग उस पर फायरिंग कर दी जो रामसिंह के पैर में लगी. आरोपी को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
Ahmedabad Nirbhaya Case : 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रामसिंह ने राजकोट जिले का कानपुर गांव में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की. नाकाम रहने पर उसने बच्ची के गुप्तांग में रॉड डाल दी. बच्ची को राजकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत में सुधार हो रहा है. पुलिस ने करीब 100 संदिग्धों से पूछताछ के बाद रामसिंह को गिरफ्तार किया था. आरोपी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का रहने वाला है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

